भारतीय सिंधु सभा ने किया नववर्ष का 51 ज्योति और गीत- संगीत से स्वागत

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा, 1 जनवरी। भारतीय सिंधु सभा ने नए साल के पहले दिन का स्वागत एक अलग ही अंदाज में किया। नववर्ष (चंद्र दिवस ) के उपलक्ष्य में भगवान झूलेलाल की बहराणा ज्योति का प्रज्ज्वलन और विसर्जन धूमधाम से किया गया। सिंधी समाज के प्रतिष्ठित गायक बाबू भगत ने अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में मौजूद लोग खुद को थिरकने से नहीं रोक सके।
कमला नगर स्थित एफ 42 सिंधु भवन में दोपहर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।भारतीय सिंधु सभा ने 51 ज्योतियां प्रज्ज्वलित कर भगवान झूलेलाल की महाआरती की। ज्योति प्रज्ज्वलन भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम देवनानी और प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी ने किया। पूजा पाठ पंडित बंटी महाराज ने संपन्न कराई। बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने भंडारे की प्रसादी ग्रहण की।
बहराना ज्योति की शुरुआत सिंधु भवन से हुई जो सबसे पहले बल्केश्वर स्थित झूलेलाल मंदिर पर पहुंची जहां उसका स्वागत किया गया। इसके बाद लोग झूमते गाते बल्केश्वर घाट पहुंचे जहां ज्योति का विसर्जन किया गया। इस बीच आयो लाल झूलेलाल… के घोष की गूँज होती रही।
मार्ग में माता, बहनों और बच्चों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई थी।
सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त कर सिंधी शक्ति का परिचय दिया। इस दौरान चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी परमानंद आतवानी ,सूर्य प्रकाश, मेघराज दियालानी, श्याम लाल रंगनानी,जय राम दास होत्चंदानी नंद लाल आयलान, नरेश देवनानी,अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, पंडित बंटी महाराज,नरेंद्र पुरष्णनि, बंटी करिरा,विकास जेठवानी, सुशील नोतनानी,रोहित आयलानी, ईश्वर सेवकानी, राजू खेमानी, राम चन्द हसानी, दौलत खुबनानी, सुंदर हरजानी, हरेश पंजवानी, कपिल पंजवानी , मुकेश सभानी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *