Agra News: कैला देवी की पद यात्रा करने वाले भक्तों के लिये भंडारे का आयोजन

Press Release





महुअर (किरावली)स्थित कैलादेवी मन्दिर पर 20 वां पदयात्री भंडारे का आयोजन होगा

आगरा २१ मार्च ।प्रति वर्ष की भांति महुअर (किरावली),पर करौली स्थित केला देवी की पदयात्रा करनें वालें माता कें भक्तों की सुविधार्थ 21 मार्च से 24 मार्च तक पांच दिवसीय 20 वां विशाल पदयात्री भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

चैत्र नवरात्रों का शुभारंभ 30 मार्च से हो रहा हैं ,हिदू नववर्ष का आगमन भी चैत्र नवरात्रों से होता है ।राजस्थान के जनपद करौली स्थित केला देवी मे भी इस दौरान भव्य मेले का आयोजन किया जाता हैं ,नवरात्रों से पूर्व आगरा एवं अन्य जनपदों कें माता कें भक्त बड़ी संख्या में धूमधाम से केला देवी की दो सौ किलोमीटर की पदयात्रा करतें हैं ,इसमें बूढे ,बच्चें ,महिला, युवतियां ,युवक आदि माता की ध्वजा लेकर ,माता के भजनो पर झूमते गाते अत्यंत उत्साह से माता के मंदिर तक पदयात्रा पूर्ण करतें हैं ।

पदयात्रियों की सुविधार्थ जगह जगह पेयजल एवं भंडारे आदि की व्यवस्था की जाती हैं । इसी क्रम में ग्राम महुअर स्थित केला देवी मंदिर पर माता की भव्य झांकी एवं पदयात्रियों कें लियें 20 वां भंडारे का आयोजन किया गया हैं जो 21 मार्च से 25 मार्च तक अनवरत संचालित होगा

इसमें दिन में तीन बार खाने के पदार्थो में परिवर्तन होगा।भक्तों के लिये आराम की सुविधा ,पेयजल एवं औषधियों की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी। उक्त सूचना महुअर स्थित केला देवी मंदिर के सेवक राहुल गोला द्वारा दी गयी है ।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *