आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 2017 से पहले राज्य में गुंडों और माफियाओं की पकड़ हावी थी, लेकिन पिछले सात वर्षों में परिदृश्य पूरी तरह बदल चुका है और अब प्रदेश में कानून का राज मजबूती से स्थापित है। उन्होंने दावा किया कि आज बेटियां आधी रात को भी सुरक्षित घर लौट सकती हैं और यूपी माफिया-मुक्त होकर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।
बुधवार को आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित एकता यात्रा के दौरान नूरी दरवाजा पर जनसभा को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार ने गुंडों-माफियाओं को प्रदेश से खत्म कर दिया है।
उन्होंने कहा—“2017 से पहले यूपी में ‘पकड़’ चलती थी। गुंडे-माफिया हावी थे। अब हालात बिल्कुल बदल चुके हैं। बिहार में पूरा कुनबा एकत्र हो गया था, लेकिन वहां की जनता जानती है कि ये लौटे तो फिर माफिया राज आएगा, इसलिए लोगों ने उन्हें नकार दिया।”
सामाजिक सौहार्द और विकास पर जोर
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो देश को सर्वोपरि रखती है। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से अपील की कि जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर 2027 में दोबारा भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करें।
सरदार पटेल के योगदान का स्मरण
बृजेश पाठक ने कहा कि देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत को वर्तमान स्वरूप देने का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है, लेकिन कांग्रेस ने कभी उन्हें उचित मान्यता नहीं दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का भी पटेल ने विरोध किया था।
उन्होंने धारा 370 पर बोलते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी इसके खिलाफ थे। भाजपा नेताओं के लंबे संघर्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह अनुच्छेद समाप्त किया गया।
राम मंदिर और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण भाजपा के वादों के अनुरूप पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि सदियों के संघर्ष के बाद मंदिर का निर्माण संभव हुआ, जबकि कांग्रेस ने रामलला के जन्मस्थान पर सवाल उठाए थे।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई हमलों के समय तत्कालीन सरकार प्रभावी जवाब नहीं दे सकी थी, जबकि वर्तमान सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद के ठिकानों को ध्वस्त किया।
उन्होंने कहा—“भारत अब दुनिया में अपनी शक्ति दिखा रहा है। लखनऊ आज ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ी पहचान के साथ उभर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।”
