
आगरा, 25 अगस्त। हाकी के विश्वविख्यात खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को इस वर्ष खेल सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 से 29 अगस्त तक खेल सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसक अंतर्गत एकलव्य स्टेडियम पर आज हाकी खेल की पुरुष एवं महिला वर्ग की लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।आज के मैच का उद्घाटन श्री उमेश अग्रवाल देवीराम स्वीट्स ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहायक लेखाधिकारी संतोष कुमार उपस्थित थे।
आज खेले गये महिला वर्ग के हाकी मैचों के अन्तर्गत पहला मैच दयालबाग बनाम बीडी जैन के मध्य खेला गया। जिसमें बीडी जैन ने यह मैच 6-3 से जीत लिया। विजेता टीम की ओर से पूजा एवं आरती ने 02-02 गोल तथा प्रतीक्षा और कामिनी में 1-1 गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। दूसरा मैच श्री गोपीचंद शिवहरे कन्या इण्टर कालेज एवं कैण्ट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें गोपीचंद की टीम ने 2-0 से विजय प्राप्त की। गोपीचंद को ओर से शिवानी एवं दंशिका ने 1-1 गोल किया।
पुरुष वर्ग में पहला मैच इकीकी बनाम औरेंज क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें इकीकी ने 3-2 से औरेंज क्लब को पराजित किया। विजेता टीम की और से मनीष ने 02 तथा शिवम प्रजापति ने एक गोल किया। ओरेंज क्लब की ओर से फरमान ने 02 गोल किये। दूसरा मैच फ्रैंड्स क्लब बनाम जूनियर बॉयज के मध्य खेला गया। जिसमें फ्रैंड्स क्लब की टीम ने 4-2 से जूनियर बायज को पराजित किया। क्लब की ओर से मोहित सिंह ने 02,रवि और विकास ने 1-1 गोल किये । वहीं जूनियर की ओर से अभिषेक और गाजी ने 1-1 गोल किये। आज के अम्पायर प्रशान्त शुक्ला, अमित सक्सेना, शाहिद अली, आशा कुमारी, मधु कुमारी रहें। मैच का संचालन आगरा हाकी के सचिव संजय गौतम ने किया। इस अवसर पर आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी , अमिताभ गौतम, धीरज मदान, वीरेन्द्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रह। आगरा हाकी के अध्यक्ष कमल चौधरी ने घोषणा की है कि हाकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को 29 अगस्त 2023 को खेल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।