*बटेश्वर रेलवे हाल्ट अब बन जाएगा रेलवे स्टेशन, लंबे समय से था हाल्ट,सांसद चाहर के प्रयास हुए सफल*

Press Release उत्तर प्रदेश

*रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद चाहर की माँग पर दी स्टेशन की स्वीकृत क्षेत्र में ख़ुशी की लहर*

*सांसद चाहर ने मानसून सत्र के दौरान सदन में उठाया था मुद्दा*

आगरा:-भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के पैतृक गांव बटेश्वर में रेलवे होल्ट के स्थान पर पूर्ण रेलवे स्टेशन बनाए जाने को लेकर केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद राजकुमार चाहर को पत्र के माध्यम से दी। फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था। उन्होंने कहा था कि बटेश्वर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है, जहां ब्रह्मलाल जी महाराज का मंदिर, 108 मंदिरों की श्रृंखला, यमुना नदी एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का पैतृक निवास स्थित है।
सांसद चाहर ने सरकार से मांग की थी कि बटेश्वर रेलवे होल्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भव्य रेलवे स्टेशन में परिवर्तित किया जाए तथा प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए, जिससे देश-भर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सुविधा मिल सके।
इस संबंध में सांसद चाहर द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपा गया था। रेल मंत्री ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि बटेश्वर रेलवे होल्ट के स्थान पर रेलवे स्टेशन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
सांसद चाहर ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है और इससे आगरा जिला में बाह में बटेश्वर के पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी। भव्य स्टेशन बनेगा सभी जनसुविधाएँ उपलब्ध होंगी एक्सप्रेस ट्रेन चलेंगी और ट्रेन बटेश्वर में रुकेंगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे व्यापार उद्योग के रास्ते खुलेंगे सांसद राजकुमार चाहर ने अटल जी के पैतृक गांव में रेल हाल्ट के स्थान पर रेलवे स्टेशन की स्वीकृति की घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त किया है सांसद चाहर ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष में यह घोषणा उनको श्रद्धांजलि है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *