बस्ती। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। निकाह के महज सात दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। पुलिस जांच में ऐसा खुलासा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया।
गौर थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव की रहने वाली रुखसाना का प्रेम प्रसंग अपने ही ननिहाल इलाके के युवक रिंकू कनौजिया से चल रहा था। रुखसाना की चाहत रिंकू से शादी करने की थी, लेकिन परिजनों ने उसकी शादी परशुरामपुर के वेदीपुर गांव निवासी 27 वर्षीय अनीस से करा दी। शादी के बाद भी रुखसाना प्रेमी से संपर्क में बनी रही।
सुहागरात के बाद बढ़ी संदिग्ध गतिविधियां
निकाह के बाद से ही रुखसाना का पति से नाता बिगड़ने लगा। लगातार मोबाइल पर किसी से बातचीत और अजीब तरह के व्यवहार से अनीस को शक भी होने लगा था। इसी बीच रुखसाना ने प्रेमी से मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच ली।
सातवें दिन ही कर दी हत्या
बुधवार को रुखसाना बहाने से पति के घर से ननिहाल महुआडाबर चली गई। वहीं रिंकू से मिलकर हत्या का पूरा प्लान तैयार किया। अगले ही दिन गुरुवार रात अनीस की हत्या कर दी गई।
वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए रुखसाना और उसके प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के दौरान बाइक चलाने वाले एक किशोर को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से खुली पूरी कहानी
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो रुखसाना का व्यवहार शुरू से ही संदिग्ध लगा। कॉल रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि रिखू और रुकसाना लगातार संपर्क में थे और हत्या से पहले कई बार बातचीत हुई थी। यही रिकॉर्ड पूरी साजिश का सबसे बड़ा सबूत बन गया।
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
जांच में सामने आया कि रुखसाना और रिंकू काफी समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और मौका मिलते ही पति को रास्ते से हटाने की योजना बना रहे थे। शादी के महज सात दिनों बाद ही इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया गया।
पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
