आगरा।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आगरा द्वारा दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। जिसमें सभी विकास खंडों से विजयी खंड स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों द्वारा एथेलेटिक्स, वॉलीबाल, कुश्ती, कबड्डी एवं भारोत्तोलन खेल विधाओं में प्रतिभाग किया गया। वालीबाल में विकास खंड बाह पुरुष वर्ग में तथा बिचपुरी महिला वर्ग में पहले स्थान पर रहा।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक खेरागढ भगवान सिंह कुशवाह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को आदित्य कुमार उपनिदेशक आगरा मंडल एवं कमलेश केंद्र प्रमुख केन्द्र प्रमुख ब्रजप्रात क्रीड़ा भारती एवं लव तिवारी विभाग संजोयक ब्रज प्रांत क्रीड़ा भारती द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत बुके भेंट एवं भेज कैप लगा कर जिला युवा कल्याण अधिकारी जेपी सिंह द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल दवारा किया गया। निर्णायक मंडल में दिनेश, कल्पना चौधरी, रविंद्र, सतेंद्र, धर्मेद्र शमशाद अलीआदि उपस्थित रहे। आयोजन में सुदर्शन सिंह सोलंकी, प्रेम प्रताप सिंह, आलोक माहेश्वरी, पुनीत कुमार, रवि अरेला, श्रीमती शशि सोलंकी, योगेश, हरि मोहन, मनोज, भगवती प्रसाद सिंह, राजबहादुर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।