ऑस्ट्रेलिया: सिडनी के चर्च में हुए हमले को ‘आतंकवादी कार्रवाई’ करार दिया

INTERNATIONAL

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सोमवार को सिडनी के चर्च में चाकू से किए गए हमले को धर्म के आधार पर प्रेरित ‘आतंकवादी कार्रवाई’ करार दिया है.

एसिरियन क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में प्रार्थना के दौरान चाकू से बिशप, एक पादरी और अन्य लोगों पर हमला कर दिया था. इस मामले में 16 साल के लड़के को गिरफ़्तार किया गया है.

पुलिस का कहना है कि इस घटना में कम से कम चार लोगों को चोटें आई हैं. हालांकि, उन्हें आई चोटें जानलेवा नहीं हैं. इस घटना में हमलावर भी घायल हुआ है.

सिडनी के उपनगर वाकेली के इस चर्च में प्रार्थना को लाइव स्ट्रीम किया जा रहा था और यह हमला भी उसमें प्रसारित हो गया.

घटना के बाद सैकड़ों लोग चर्च के बाहर जमा हो गए और उनकी पुलिस से झड़प हो गई. इस दौरान दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए और पुलिस की 20 गाड़ियों को नुक़सान पहुंचा है.

घायलों के इलाज के लिए किए गए स्वास्थ्यकर्मियों को भी लोगों ने क़रीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा. प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज़ ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की और इस हमले को चिंताजनक बताया.

उन्होंने कहा, “हम शांतिप्रिय देश हैं. यहां हिंसा और चरमपंथ के लिए कोई जगह नहीं है.” एक सप्ताह के अंदर ऑस्ट्रेलिया में चाकू से हमले की यह दूसरी घटना है.

अभी हाल ही में सिडनी शहर के एक भीड़ भरे मॉल में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *