मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पचपेड़वा के विशुनपुर विश्राम में आयोजित जनसभा में सपा-कांग्रेस गठबंधन दल पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के कारनामों को देखो, इनसे पूछा गया कि गरीबी कैसे एक झटके में खत्म करेंगे, तो बोले कि विरासत टैक्स लगा कर। आपकी आधी संपत्ति हड़पकर बांग्लादेश के मुस्लिम घुसपैठियों को देने का काम करेंगे, लेकिन आपको चिंता करने की बात नहीं है, भाजपा ऐसा करने नहीं देगी।
औरंगजेब की कहानी सुनाते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग औरंगजेब का जजिया टैक्स लगाना चाहते है। कहा कि औरंगजेब इतना आतताई था कि कोई मुसलमान भी अपने बच्चों का नाम औरंगजेब नहीं रखता है। उसने अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर तोड़ा। हमेशा उसने हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया। लगता है कि सपा और कांग्रेस के लोगों में औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है। देश हमारा है।
योगी ने कहा कि अब तक 11 राज्यों में चुनाव प्रचार में जाने का अवसर मिला। समर्थकों से सवाल करते हुए बोले पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है कि फिर एक बार…. भीड़ से आवाज आई मोदी सरकार। फिर बोले अबकी बार…भीड़ से आवाज आई 400 पार। कहा कि यही नारा पूरे देश में गूंज रहा है। इंडी गठबंधन के लोग घबरा गए हैं। जनता कह रही है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।