बस्ती में महिला की गला दबाकर हत्या की कोशिश, 112 पुलिस ने बचाई जान, परिजनों पर गंभीर आरोप

Crime





बस्ती।(राहिल खान) थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र की रहने वाली महिला परिजनों की हैवानियत का शिकार होते-होते बच गई।

पीड़िता ने बताया कि 5 जुलाई की रात करीब 8 बजे पीड़िता के घर पर सुशील कुमार, सुनील कुमार, शिव कुमार, रेनू और माया देवी ने जबरन घुसकर खाना बनाने को कहा। जब पीड़िता ने मना किया कि घर में कुछ सामान नहीं है, जिस पर गुस्से में आकर आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की।

सुशील कुमार ने ललकार कर सभी से कहा कि “इसको मार डालो”, जिसके बाद गले में दुपट्टा कसकर हत्या की कोशिश की गई। महिला के शोर मचाने पर बच्चों ने हस्तक्षेप किया, साथ ही गांव के एक आदमी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने कैली अस्पताल रेफर कर दिया।

पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *