Agra News: वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्नों ने बिखेरे खुशियों के रंग, विद्यार्थियों की प्रतिभा देख हर्षित हुए अभिभावक

Press Release





आगरा। ओस की बूंदों निर्मल मन और पापा के सपनों के साथ आकाश में उड़ने की चाहत। सरलता और मासूमियत से भरी नन्हे मुन्नों की प्रतिभा देख अभिभावकों के चेहरे पर बिखरी खुशी देखने लायक थी। सूरसदन में आयोजित किड जी मानस नगर स्कूल के वार्षिकोत्सव में उत्साह व उमंग के साथ नन्हें मुन्नों ने समान अधिकार की मुद्दा भी उठाया। नाट्य मंचन के माध्यम से समझाने का प्रयास किया कि लड़के और लड़की में भेदभाव न करें। विभिन्न प्रांतों की संस्कृति को समेटे भारत के सतरंगी रंग भी थे कार्यक्रम में।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शाश्वत राज ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक विनय सिंघल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। गणेश वंदना के साथ प्रारम्भ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें मुन्नों ने देखो इन्हें ये ओस की बूंदे…, पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा… जैसी प्रस्तुति के माध्यम से अपने मासूम दिल में छिपे बड़ों बड़े सपनों को उजागर किया।

स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्तियों के स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करने के साथ बेस्ट बॉय परफार्मर जियांश जादवानी और बेस्ट गर्ल परफोर्मर अनायरा वर्मा को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सेंटर हेड अनुपम कक्कड़, जैशान कक्कड़, लवी सिंघल, महेन्द्र प्रताप सिंह, शालू सिंघल आदि उपस्थित थीं।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *