अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर का तेवर मंत्री बनते ही बदल गया। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने कार्यकर्ताओं को पीला गमछा पहनकर थाने जाने की नसीहत दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में ओम प्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा रहे हैं कि, मैं कहता हूं किसी भी थाने पर जाओ और वहां जाने पर थोड़ी से दिक्कत है। वहां जाने के बाद सफेद नहीं पीला गमछा लगा लो…20—25 रुपये का बाजार में मिलेगा।
सफेद गमछा मत लगाओ, पीला गमछा लगाकर किसी थाने पर जाओ, तेरे चहेरे में ॐ प्रकाश राजभर दरोगा जी को नजर आएगा। फिर दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें. pic.twitter.com/W7yn2LlJvr
— Priya singh (@priyarajputlive) March 7, 2024
उन्होंने आगे कहा कि, जब आप थाने पर जाओगे…तो तेरी शक्ल में ओम प्रकाश राजभर दारोगा जी को नजर आएगा, ये है पावर…जाकर बता देना मंत्री जी ने भेजा है। दारोगा जी की पावर तो है नहीं कि मंत्री से फोन कर पूछ लें कि आप भेजो हो कि नहीं…बोलिए है पावर…एसपी को भी पावर नहीं है, डीएम को भी पावर नहीं है…आज जिस मुकाम पर हम खड़े हैं डीजी को भी पावर नहीं है कि वो हमसे पूछें कि आपने भेजा है कि नहीं?
-एजेंसी