राम नवमी पर शेमारू उमंग के कलाकारों ने साझा की श्रीराम से मिली जीवन की प्रेरणा

Entertainment

मुंबई: राम नवमी का पावन पर्व नजदीक आते ही देशभर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल छा जाता है। यह दिन न सिर्फ प्रभु श्रीराम के जन्म का उत्सव है, बल्कि उनके जीवन से जुड़ी उन शिक्षाओं को याद करने का भी है, जो आज भी हमारे जीवन को दिशा देती हैं। धैर्य, सत्य, धर्म, और कर्तव्यनिष्ठा ये सारे मूल्य न सिर्फ आम भक्तों के लिए, बल्कि हमारे टीवी कलाकारों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत हैं। आइए जानें, शेमारू उमंग के लोकप्रिय कलाकार इस त्यौहार को कैसे मनाते हैं।

‘जमुनीया’ शो में रतन व्यास की भूमिका निभाने वाले कलाकार रजत वर्मा ने बताया, “राम नवमी मेरे लिए केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है। प्रभु श्रीराम का जीवन सत्य, धर्म और सहनशीलता का प्रतीक है। उनके आदर्श हमें सिखाते हैं कि परिस्थितियाँ कैसी भी हों, अपने मूल्यों से कभी समझौता न करें। एक अभिनेता के तौर पर मैं उनके आदर्शों को अपने काम में उतारने की कोशिश करता हूँ, जो हैं अनुशासन, विनम्रता और संघर्षों में भी स्थिर बने रहना। मैं हर भूमिका को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाना चाहता हूँ, जैसे श्रीराम ने अपने जीवन में हर रिश्ते और जिम्मेदारी को निभाया है।”

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ शो में चमकीली का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री इशिता गांगुली ने बताया, “बचपन से ही मेरे घर में राम नवमी बहुत श्रद्धा से मनाई जाती रही है। व्रत, पूजा और रामायण पाठ हमारे पर्व का हिस्सा होते थे। इस दिन को याद करते ही वो महक, भजन और परिवार की एकजुटता याद आ जाती है। राम जी से मैंने सीखा है कि सच्ची शक्ति वह होती है, जो विनम्रता और विवेक के साथ प्रयोग की जाए। उनके जीवन से धैर्य और विनम्रता जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। आज भी जब मैं कठिनाइयों का सामना करती हूँ, तो श्रीराम के आदर्श मुझे स्थिर और संतुलित रहने की शक्ति देते हैं।”

‘मैं दिल तुम धड़कन’ शो में वृंदा का किरदार निभा रहीं राधिका मुत्थुकुमार ने कहा, “राम नवमी मेरे लिए आत्मचिंतन और आस्था का दिन है। यह पर्व मुझे याद दिलाता है कि सच्चे नेतृत्व का आधार होता है विनम्रता, धैर्य और न्याय के लिए खड़े होना। श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन हर व्यक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है, चाहे वह तनाव में भी गरिमा बनाए रखने की बात हो या इच्छा से पहले कर्तव्य को चुनने की हो। उनका चरित्र मुझे हर बार यह सिखाता है कि करुणा और धर्म का मार्ग ही सच्चा मार्ग है। बचपन की वो राम नवमी की भक्ति-भरी रातें, भजन और मंदिरों की रौनक आज भी मेरे दिल के बहुत करीब है।”

राम नवमी सिर्फ उत्सव नहीं है बल्कि हमेशा हमें सत्य, धैर्य और करुणा के मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाने की सीख देता है। चाहे व्रत रखकर हो, प्रार्थना में लीन होकर हो या श्रीराम के आदर्शों पर चिंतन करके हों, यह दिन हर दिल में नई रोशनी जगाता है।

इन सितारों के बारे में अधिक जानने के लिए देखिए ‘जमुनीया’, ‘मैं दिल तुम धड़कन’ और ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ शो, रात 8:00, 8:30 और 9:00 बजे सिर्फ शेमारू उमंग पर!

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *