उत्तराखंड: हर्षिल स्थित सेना का कैंप भी आया धराली हादसे की चपेट में, 10 जवान लापता होने की खबर

National

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से निचले इलाकों में स्थित गांवों में अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए। इस मलबे के बहाव में हर्षिल में मौजूद सेना का कैंप भी आ गया, जिसके बाद सेना के 8-10 जवान भी लापता हैं। उत्तरकाशी के हर्षिल के पास धराली गांव के पास मंगलवार (5 अगस्त 2025) को बादल फटने के बाद तबाही जैसा मंजर हो गया। इस संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है।

प्रशासन ने इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि 50-60 लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आ गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि मलबे में 10- 12 लोग दबे हो सकते हैं। लोगों का कहना है कि 20 से 25 होटल और ‘होमस्टे’ बह जाने की आशंका है। इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा, “निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं।”

भारतीय सेना के साथ-साथ आईटीबीपी, एसडीआरएफ समेत कई अलग-अलग राहत एवं बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। इस बीच खबर है कि भारतीय वायुसेना भी धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार है। जैसे ही बादल छंटेंगे वैसे ही इंडियन एयरफोर्स के जवान चिनूक एमआई-17, चीता और एएलएच हेलीकॉप्टर धराली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया है कि वायु सेना के जवान और हेलीकॉप्टर आवश्यक सामान और उपकरणों के साथ धराली रवाना होने के लिए तरह तैयार हैं। मौसम साफ होते ही वो चंडीगढ़ एयरबेस से उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे। इस भीषण आपदा की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की एक विशेष एक टीम को तत्काल धराली क्षेत्र के लिए रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। इस टीम में सर्जन, एनेस्थेटिक, फिजीशियन और आर्थोपेडिक सर्जन शामिल हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 4 अगस्त को उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया था। आईएमडी ने उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और चमोली सहित उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।

उत्तराखंड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के मद्देनजर, राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “धराली में आई आपदा के कारण काफी मलबा आ गया है और वहां बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है।

सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें वहां पहुंच गई हैं। यहां सभी तरह की समीक्षा की गई है। स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर डॉक्टरों की तैनाती कर रहा है। दवाइयों, भोजन आदि की तत्काल व्यवस्था कर रहा है और राशन वहां तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग ने करीब 160 पुलिसकर्मी, 10 वरिष्ठ अधिकारी और तीन एसपी रैंक के अधिकारी वहां नियुक्त किए हैं। यहां से तीन नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।”

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *