आगरा, 5 अप्रैल। वर्ष 2023-24 में खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा 13 खेलों में तैनात अंश० मानदेय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 31 जनवरी, 2024 को समाप्त हो गया था। तत्पश्चात जिलाधिकारी आगरा के आदेशानुसार निम्न 13 खेलों का प्रशिक्षण शिविर माह फरवरी, 2024 से जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति आगरा से संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये जिसके फलस्वरूप समिति से माह फरवरी एवं मार्च, 2024 में प्रशिक्षण संचालित किया गया।उ०प्र०शासन एवं खेल निदेशालय उ०प्र० के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में निम्न 13 खेलो के अंश० मानदेय प्रशिक्षकों की तैनाती की गयी है तैनात खेल प्रशिक्षकों का विवरण निम्नलिखित है:-
कबड्डी- श्रीमती शशी प्रभा, एथलेटिक्स सुश्री कल्पना चौधरी, तलवारबाजी श्रीमती सुमन, बास्केटबाल मनीष कुमार वर्मा, फुटबाल योगेश कुमार वर्मा , बैडमिन्टन अनुज कपूर, कुश्ती पुष्पेन्द्र सिंह, जिम्नास्टिक जावेद, वालीबाल हेमन्त भारद्वाज, जूडो श्री सागर उपाध्याय, हाकी मो० खलील, शूटिंग हिमांशू मित्तल, ताइक्वाण्डो रघुनाथ यादव हैं। यह जानकारी आरएसओ सुनील जोशी ने दी।