दो सहायक अध्यापक व 13 प्रवक्ताओं को सौंपे गये नियुक्ति पत्र

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में व मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य एवं  विधायक एत्मादपुर डा0 धर्मपाल सिंह, विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा, विधायक खेरागढ़  भगवान सिंह कुशवाह की  उपस्थिति में जनपद के लिए 02 सहायक अध्यापक व 13 प्रवक्ताओं को कलेक्ट्रट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 75 जनपदों के लिए चयनित 1395 सहायक अध्यापक व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र का वितरण योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी की उपस्थिति में लोक भवन सभागार में किया गया। जिसका वर्चुअल प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसी क्रम में जनपद आगरा हेतु 02 सहायक अध्यापक व 13 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल तथा  मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य एवं मा0 विधायक एत्मादपुर डा0 धर्मपाल सिंह, विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा, विधायक खेरागढ़ भगवान सिंह कुशवाह द्वारा प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 02 सहायक अध्यापक व 13 प्रवक्ताओं की सेवा मिलेगी, जिससे जनपद में शिक्षा क्षेत्र में सुविधाएं मिलने के साथ उसकी गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने उपस्थित सभी चयनित अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य पालन करने को कहा। श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में सेवा करने का अवसर मिलना सौभाग्य का विषय है। उन्होंने  मुख्यमंत्री को भी निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षकों के चयन हेतु आभार प्रकट किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही नव नियुक्त इन शिक्षकों को जनपद के विभिन्न विद्यालय व कालेजों में नियुक्ति प्रदान की जायेगी, जिससे जनपद में शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सुधार, सुविधायें व विद्यालयों को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित नव नियुक्त सहायक अध्यापक व प्रवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *