नवचयनित 97 लेखपालों को मंडलायुक्त सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न

Press Release उत्तर प्रदेश

उ.प्र.सरकार ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी बिना भेदभाव के भर्ती प्रक्रिया की है संपन्न, सच्चरित्रता व ईमानदारी से जनता की भलाई के लिए कार्य करें लेखपाल-  विधायक चौ. बाबूलाल

पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जनता की सेवा में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है- विधायक छोटेलाल वर्मा 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, द्वारा लोक भवन लखनऊ से 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

आगरा.10.07.2024/ आज उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित लेखपाल चयन परीक्षा 2022 के आधार पर लेखपाल पद पर चयनित कुल 7720 लेखपालों को लोक भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रदेश के  मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, जिसका सजीव प्रसारण मण्डलायुक्त सभागार में किया गया। सजीव प्रसारण को विधायकगण छोटेलाल वर्मा व श्री बाबूलाल चौधरी, अपर आयुक्त (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर की उपस्थिति में देखा व सुना गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  विधायक  छोटेलाल वर्मा ने कहा कि आज जनपद में 97 लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है,  मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव किया जाता था, आज किसी भी अभिभावक को सिफारिश करने की आवश्यकता नहीं है, सभी अपनी योग्यता के बल पर इस स्थान को प्राप्त किये है। उन्होंने नवनियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जनता की सेवा में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विधायक  बाबूलाल चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उप्र सरकार द्वारा पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत लोगों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया जा रहा है। निवेश के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आप सभी पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण करायें। उन्होंने निवनियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग सच्चरित्रता व ईमानदारी से जनता की भलाई के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
अपर आयुक्त (प्रशासन)  राजेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि नियुक्ति पत्र पाने के बाद आप सभी राजस्व परिवार से जुड़ गये, राजस्व विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है, जिसमें लेखपालों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनपद हेतु नव नियुक्त सभी लेखपालों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं में लेखपाल की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने नवनियुक्त लेखपालों से रियल लीडरशिप को पहचानने को भी कहा और पूरी उम्मीद जताई कि नव नियुक्त लेखपाल उदाहरण बनकर समाज के सामने अपनी अच्छी छवि प्रस्तुत करें एवं लोगों के विश्वास पर खरे उतरें।
कार्यक्रम के अंत में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला ने सभी नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र के साथ संबंधित तहसीलों में जाकर योगदान देने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में अपर आयुक्त (प्रशासन)  राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  कृष्ण कुमार सिंह तहसीलदार सदर  अविचल प्रताप सिंह, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व नवनियुक्त लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *