MSME – भारत सरकार
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय
विकास आयुक्त (एमएसएमई), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार
शिक्षित अभ्यर्थियों से उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम (ईएसडीपी) के अंतर्गत
OFFICE AUTOMATION (ऑफिस ऑटोमेशन)
प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
—
🔹 प्रशिक्षण शुल्क
पूर्णतः निःशुल्क
(SC / ST, OBC, महिला, दिव्यांग, पूर्व सैनिक एवं अग्निवीर श्रेणी को वरीयता)
—
🔹 शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण
🔹 आयु सीमा
न्यूनतम 18 वर्ष
🔹 प्रशिक्षण अवधि
07 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक
🔹 आवेदन की अंतिम तिथि
06 जनवरी 2026
🔹 चयन प्रक्रिया
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर
—
🔹 आवेदन प्रक्रिया
गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से
अथवा QR कोड स्कैन कर आवेदन करें
—
🔹 पंजीयन एवं प्रशिक्षण स्थल
शुभ सेवा संस्थान,
संत बुद्धा राम इंटर कॉलेज के पास,
खेरिया मोड़, कमाल खाँ, आगरा
📞 मोबाइल: 8630979306, 9837100928
—
🔹 महत्वपूर्ण सूचना
प्रशिक्षण अवधि में किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
—
🔹 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
📞 8630979306, 9837100928
—
🔹 कार्यालय पता
निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय
तृतीय तल, केन्द्रालय
(डॉ. सोप बिल्डिंग के सामने)
संजय पैलेस, आगरा – 282002
📞 फोन: 0562-2523247
📧 ई-मेल: dcdi-agra@dcmsme.gov.in
🌐 वेबसाइट: www.msmediagra.gov.in
