आगरा, 29 नवंबर।उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के आधार पर लक्ष्मण / रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार (सामान्य वर्ग तथा वेटरन खिलाड़ियों के लिये) सम्मानित किया जाना है। निम्नलिखित पात्रता रखने वाले पुरुष / महिला खिलाडियों के नाम के प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी की उपलब्धि के विवरण के सापेक्ष खेल प्रमाण-पत्रों की छाया प्रतियां संलग्न करते हुये 20 दिसम्बर तक विलम्बतम खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ में निर्धारित प्रारूप पर सम्बन्धित प्रदेशीय खेल संघ की संस्तुति एवं वांछित औपचारिकताए पूर्ण कराते हुए सबंधित प्रदेशीय खेल संघ के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त एवं अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन का प्रारूप क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।
पात्रताः- 1- खिलाडी को उ०प्र० का वास्तविक मूल (बोनाफाइड रेजीडेन्ट निवासी होना चाहिये।
2- खिलाठी कग से कम लगातार 13 बार प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहा हो और राष्ट्रीय खेल राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप में भाग लिया हो और साथ ही उस वर्ष में जिसके लिये पुरस्कृत किये जाने की सिफारिश की जाती है. उस वर्ष में उसके द्वारा पदक अर्जित किया गया हो।
3- यदि कोई खिलाडी राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया हो तथा वह शासनादेश में उल्लिखित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं यथा ओलम्पिक गेम, विश्व चैम्पियनशिप / विश्व कप 4 वर्ष के अन्तराल में आयोजित होने पर) एशियन गेम्स, कोमनवेल्थ गेम्स एशियन चैम्पियनशिप एवं कामनवेल्थ चैम्पियनशिप (4 वर्ष में 1 बार आयोजित होने वाली) सैफ गेम्स में प्रतिभाग करता है, तो उसके भी पात्र माना जायेगा।
4- खिलाडी को अपने आवेदन के साथ शपथ-पत्र (डोप टेस्ट) देना होगा यह किसी भी प्रतियोगिता / चैम्पियनशिप व खेल आयोजन में मदक पदार्थों के सेवन में भागीदार नही रहा है और न ही इस प्रकरण में उसे दोषी पाया गया है।
5- आवेदनकर्ता यह भी शपथ प्रस्तुत करेंगे कि वह न्यायालय द्वारा किसी वाद में दोषी नहीं पाया गया है और न ही वह यौन उत्पीडन से संबंधित किसी और में दोषी पाया गया है।
6- उका पात्रता रखने वाले खिलाडी को राज्य सरकार द्वारा पुरुष खिलाड़ी को लक्ष्मण एवं महिला खिलाडी को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार हेतु सम्मिलित 31 खेलों (तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, केनोइंग एण्ड केयाकिंग, साइकिलिंग, घुडसवारी, तलवारवाजी, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हैण्डबाल, हाकी जूडो, कबड्डी, खो-खो, रोइंग, शूटिंग, टेबिल टेनिस, लानटेनिस, वॉलीवाल, भारोत्तोलन / बेस्टफिजिक, कुश्ती, ताईक्वांडो , याचिंग, गोल्फ, किकेट, साफ्टटेनिस, कराटे, वुशू) हेतु सम्मानित किया जायेगा। – एक व्यक्ति को एक बार ही सम्मानित किया जायेगा।
7- पुरस्कार मरणोपरान्त भी दिया जा सकता है।
9- सरकार किसी भी व्यक्ति का नाम पुरस्कृत स्पोर्टमैन की सूची से निरस्त कर सकती है और उस दिशा में ऐसे व्यक्ति से उसको दी गयी प्रतिमा तथा वर्तिलेख को वापस करने की अपेक्षा की अपेक्षा की जायेगा। इस प्रकार निरस्तता अन्तिम होगी और उसके विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकेगी।
10-किसी सिफारिश के संबंध में किसी भी कन्वेसिग करने से उस प्रविष्टि को अनर्ह ठहराया जा सकेगा।
11 – राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप / राष्ट्रीय गेम्स में मात्र प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार हेतु पात्र नहीं माना जायेगा। लक्ष्मण / रानी लक्ष्मीवाई पुरस्कार के वेटरन वर्ग के आवेदनकर्ताओं हेतु निर्धारित आयु सीमा 40 वर्ष है। आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा से प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी आरएसओ सुनील चन्द जोशी ने दी।