मुंबई (अनिल बेदाग): वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी के भव्य वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड ग्लैमर का तड़का उस वक्त लग गया, जब सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार ने साथ में रेड कार्पेट पर एंट्री की।
दोनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सितारों से रोशन कर दिया। आर्यन खान जहां क्लासिक ब्लैक सूट में बेहद डैशिंग लगे, वहीं अनुस्मृति सरकार ने टाइमलेस एलिगेंस के साथ सबका दिल जीत लिया। खुले वेवी बाल, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप में उनका रॉयल अंदाज हर किसी को भा गया।
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैशन प्रेमी और प्रशंसक उनकी कैमिस्ट्री और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस जोड़ी ने वेडिंग रिसेप्शन की शाम को एक यादगार ‘फैशन मोमेंट’ में बदल दिया।
-up18News
