आगरा, 17 दिसंबर।फिट इंडिया वीक के अंतर्गत सभी स्कूलों में खेलकूद योग फिटनेस के महत्व पर निबंध वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। उसी के अंतर्गत आज एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन और उप प्रधानाचार्य डॉ संजय गर्ग ने दौड़ प्रतियोगिताओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।
आज कक्षा 6, 7 व 8 के खेलकूद आयोजित किए गए जिसमें परिणाम इस प्रकार रहे । टेबल टेनिस में विजेता हर्षित धाकड़ उपविजेता आदित्य कुमार बैडमिंटन में पहले स्थान पर अनमोल खान दूसरे स्थान पर अंश जैन और तीसरे स्थान पर आदित्य शर्मा रहे।
50 मीटर की दौड़ में अभिषेक राठौर पहला स्थान, गौरव कुमार दूसरे स्थान पर और प्रिंस सिंह तीसरे स्थान पर रहे । 70 मीटर की दौड़ में दिव्यांशु पहले स्थान पर प्रेम यादव दूसरे स्थान पर और यश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे । 80 मीटर की दौड़ में कृष्णा सिकरवार पहले स्थान पर, प्रिंस दूसरे स्थान पर, विवेक बघेल तीसरे स्थान पर रहे।
जबकि टेनिस बॉल क्रिकेट में फाइनल में कक्षा 7 ने कक्षा 8 को हराकर फाइनल मैच जीता। कल कैरम, शतरंज ,बैडमिंटन टेबल टेनिस, क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन वाद विवाद और निबंध और पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताएं डा रीनेश मित्तल और संदीप परिहार की देखरेख में संपन्न हुईं।