आगरा, 2 जनवरी। मनोरमा इंस्टीट्यूट मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक जीते ।ग्रेटर नोएडा (वैस्ट) के द मन्थन स्कूल के इण्डोर हॉल में गत दिनों हुई पैफी (फिजीकल एजूकेशन फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया) के द्वारा उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय कराटे सीनियर -बालक एवं बालिका-फाइट चैम्पियनशिप में आगरा की ओर से मनोरमा इंस्टीट्यूटमैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी,लढ़ामदा के 3 कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 2 खिलाड़ियों अमिषा चाहर(बी0बी0ए0 की छात्रा) ने सीनियर बालिका वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता, मुनेश बंशीवाल (बी0पी0ई0एस0 छात्र) ने सीनियर बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता व किशन चौधरी (बी0पी0ई0एस0 छात्र) ने सीनियर बालक वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। उपरोक्त तीनों विजेता खिलाड़ियों के प्रशिक्षक ए0टी0यू0 कोच एवं कोर्डिनेटर डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिकल एजूकेशन एण्ड स्पोर्टस देश दीपक कुलश्रेष्ठ हैं।
हैं।