अमेरिका प्रवासियों का देश कहा जाता है अवैध आप्रवासियों का नहीं, आखिर इस फोटो वीडियो पे बवाल क्यों?

अन्तर्द्वन्द

इस फोटो वीडियो पे बवाल चल रहा है। अब जरा गौर फरमाइए की ये लोग घुसपैठिए हैं। बिना डॉक्यूमेंट , वीजा के पहुंच गए हैं। कोई दीवार फांद, कोई पानी की नाव से, कोई कंटेनर में छुप के, कोई कार्गो के डब्बे में छुप के अमेरिका में दाखिल हुआ है। ऐसे घुसना गैर कानूनी है, जुर्म है। इस लिए हाथ बांध के वापस भेजे जा रहे। भारत भी बांग्लादेश की सीमा पर BSF लगा के बैठा है। लोगों को घुसने से रोकता है। कोई घुस आएगा तो हम भी उन्हें वापस पटक आयेंगे।

हाथ बंधने का एक कारण ये भी होता है कि यदि कोई व्यक्ति कस्टडी के दौरान खुद को चोट पहुंचा ले, अपने ही कपड़े में आग लगा ले , तो ऐसे हालत में उसे वापस घर नहीं भेजा जा सकता । उल्टा जिस ऑफिसर की कस्टडी में होगा उस पर इल्ज़ाम और केस लग जाएगा।

गलत क्या है फिर:

गलत बस इतना है कि यदि भारत के रिश्ते वाकई अमेरिका से अच्छे होते तो इसका वीडियो नहीं डाला जाता। इससे भारत की किरकिरी हो रही है । भारत अगर अमेरिका पर दबाव बनाने की स्थिति में होता या कुछ अमेरिकी भारत में अवैध डेरा डाले होते तो भारत भी उन्हें इसी तरह भेज देता लेकिन ऐसा है नहीं। हम किसी तरह दबाव नहीं बना सकते। हमारी कूटनीतिक बेज्जती हो रही है।

भारत सरकार कहां फेल है :

भारत सरकार जॉब नहीं दे पा रही, लोगों को सिक्योर फील नहीं करा पा रही। कानून से लेकर आर्थिक स्तर पर लोगों को असुरक्षित महसूस हो रहा है। लोगों को लगता है कि अमेरिका में दिहाड़ी मजदूरी करके, ट्रक चला के, कारे धो कर भी भारत से बेहतर जीवन जी सकते हैं। पर capita इनकम भारत से ज्यादा है।

लोगों को लगता है कि अमेरिका में आखिरी आदमी का जीवन भी भारत के आखिरी आदमी से बेहतर है। इंसान भले मजदूरी करे लेकिन जो बच्चा पैदा हुआ वो अमेरिकी नागरिक हो जाएगा। वो दुनियां की सबसे सुद्रण लोकतंत्र का नागरिक बनेगा। उसे एक बयान पर बिन बात अरेस्ट नहीं किया जाएगा।

और ये सब सिर्फ आम आदमी को नहीं लगता। अंबानी का एक बच्चा दुबई में है और खुद इंग्लैंड में घर खरीद रखा है। मंत्री रवि शंकर की बेटी अमेरिका में पढ़ के वही सेटल हो गई है। 4,300 करोड़पतियों ने 2024 में भारत छोड़ दिया था। तो ये भावना सिर्फ गरीब की नहीं बल्कि अमीर की भी है। अमीर आदमी पैसा खर्च करके , इन्वेस्ट करके कागज बनवा के जा रहा है, गरीब आदमी डंकी मार के अवैध रूप से जा रहा है।

अमीर आदमी अपने साथ पैसे लाता है जिससे वहां की सरकार को फायदा है, अमेरिका में कुछ आ रहा है। गरीब आदमी वहां काम ढूंढने आया है सरकार को उल्टा सुविधा सब्सिडी में खर्चा करना पड़ेगा, कमा लिया तो अपने देश परिवार को भेजेगा इसलिए वो अमेरिका से ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *