आगरा, 15 अप्रैल। मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा के अनुसार आज राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज आगरा पर मंडलीय क्रीडा समिति की बैठक आहूत की गई ।जिसे संयुक्त शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि के रूप में जीआईसी के प्रधानाचार्य एवं पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गईं। बैठक में सर्व श्री डॉ अनिल वशिष्ठ अनिल कुमार मंडलीय सचिव,रवि प्रकाश, केपी सिंह यादव, रामप्रकाश यादव, संजय नेहरू,पदम सिंह, डीके सिंह, राकेश साहू,महेंद्र सिंह, राकेश कुमार, धर्मेंद्र प्रजापति, गोविंद यादव आदि सर्व सहमति से 69वी मंडलीय अंडर 14,17, व 19 वर्ष बालक एवं बालिकाओं की वर्ष 2025-26 प्रतियोगिताओं हेतु खेलों का आवंटन किया गया ।
आगरा ज़िले को आवंटित -ताईक्वांडो,फुटबॉल, बास्केटबॉल,हैंड बॉल, जिमनास्टिक,कराटे खो-खो व मलखंब।
फिरोजाबाद ज़िले को आवंटित -तैराकी,कब्बड्डी,शूटिंग,एथलेटिक्स,सेपकटाकरा व थांगता मार्शल आर्ट।
मथुरा ज़िले को आवंटित -नेहरू हॉकी,टेबल टेनिस,बैडमिंटन,कुश्ती,कुराश,जूडो,हॉकी,तीरंदाजी,शतरंज व योगा।
मैनपुरी ज़िले को आवंटित – वेट लिफ्टिंग, वॉलीबॉल, दोनों क्रिकेट एवं सभी ग्रुप,वूशू, कलारी पट्टू व गतका।
विशेष:-किसी भी खिलाड़ी को बिना जन्म प्रमाण पत्र व बिना पेन नंबर के किसी भी दशा में खेलने की अनुमति नहीं होगी