बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु करें सभी शिक्षक प्रयास

स्थानीय समाचार

 

शिक्षक दिवस के अवसर पर सूर सदन प्रेक्षागृह में 750 शिक्षकों का हुआ सम्मान कार्यक्रम, मिले प्रशस्ति पत्र

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर किया गया सम्मानित

आगरा.05सितंबर।  भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, द्वितीय राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद्, दार्शनिक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में सूरसदन प्रेक्षागृह संजय प्लेस में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्व प्रथम लखनऊ से  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, योगी आदित्यनाथ का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।उनके द्वारा ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित 94 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम एवं शिक्षकों हेतु 2.09 लाख टैबलेट वितरण का शुभारंभ, 18,381 स्मार्ट क्लास व 880 आईसीटी लैब का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात  महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया, विधायक आगरा कैंट जी एस धर्मेश, मुख्य विकास अधिकारी  ए.मनिकंडन, संयुक्त शिक्षा निदेशक आर पी शर्मा, सहायक निदेशक महेश चंद, डाइट प्रधानाचार्य  आई पी सोलंकी ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के 750 शिक्षकों को शिक्षक सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक जी एस धर्मेश ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा रहा है। शिक्षक ही बच्चों का भविष्य बनाता है, उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के शिक्षा के साथ संस्कार भी दें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यापकों को ईश्वर के रूप में बताते हुए कहा कि उन्ही की दी शिक्षा से हम जीवन में सफल होते हैं, तथा शिक्षकों से कहा कि आप लोग जो उत्कृष्ट कार्य किए हैं उनके लिए सम्मानित किया गया है ।उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कार्य बच्चों को शिक्षा देना है आप लोग सही समय से स्कूल पहुंचे, स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं उसी पैटर्न पर आप लोग बच्चों को शिक्षा दें। महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक बच्चों का जीवन बनाते हैं, शिक्षक राष्ट्र निर्माता के रूप में समाज निर्माता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने कहा कि आप लोग भौतिक के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार करें ।उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन व परिवार के जीवन में किस तरह से बदलाव कर सकते हैं आप लोगों पर निर्भर है आज जिस बच्चों को आप पढ़ा रहे हैं वह बच्चा कल क्या करेगा आप पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि इस पर आप लोग ध्यान दें । उन्होंने यह भी कहा कि हम स्कूल व कार्य स्थल को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखें अपने कार्य को ईमानदारी से निभाएं व अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें जो आगे चलकर अच्छा बन सके यह आप पर निर्भर है, सरकार आपके साथ है हम आपके साथ हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज शिक्षकों का सम्मान किया गया है यह उनके किए गए कार्यों का सम्मान है, अब विद्यालयों में टैबलेट वितरण किया जाएगा जिसका उपयोग और अधिक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में किया जाएगा, जल्दी ही स्मार्ट क्लास भी प्रारंभ की जाएंगी। शिक्षक सम्मान समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड़, बीईओ (नगर)वीरेन्द्र कुमार शर्मा, डीसी बालिका  कुलदीप तिवारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *