सभी शिक्षक अपने विद्यालय को निपुण जरूर बनायें

Press Release उत्तर प्रदेश

भदोही। ब्लॉक संसाधन केंद्र, डीघ में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफ.एल.एन. तथा NCERT पाठ्यपुस्तकों पर आधरित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के बैच-1 में 100 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रशिक्षण ले रहे थे | खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में पिछले पांच दिवस से संदर्भदाता श्री प्रकाश तिवारी, रविशंकर यादव, योगेन्द्र कुमार, संदीप कुमार पाण्डेय, अतुल सिंह एवं एल.एल.एफ से सुखेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा हैं |
प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों की सक्रीय भागीदारी देखने को मिली| प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में खंड शिक्षा अधिकार वेद प्रकाश यादव द्वारा शिक्षकों से इस प्रशिक्षण में बनी समझ एवं अनुभव सुने गये | शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा बारी-बारी से इस प्रशिक्षण में NCERT द्वारा विकसित कक्षा-3 में भाषा,गणित एवं अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक क्रमशः वीणा-1, गणित मेला, संतुर की किताबों पर बनी समझ| बच्चों में मौखिक तर्कशीलता विकसित करना, ब्लेंडिंग और ग्रिड के प्रभावी उपयोग के माध्यम से शब्द पठन, पाठ्य-पुस्तक एवं कार्य पुस्तिका की गतिविधियों पर बच्चों की सहायता करने की रणनीतियों को साझा करने का प्रयास किया गया | गणित की कक्षा में प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया – फॉर ब्लॉक व जी.आर.आर. पद्धति| अंग्रेजी के सत्रों में भारतीय ज्ञान प्रणाली- जिसमें भारत की पारंपरिक, सांस्कृतिक,वैज्ञानिक और दार्शनिक ज्ञान-परम्पराओं को शिक्षा में शामिल किया गया | हम एक ही गतिविधि को कई विषयों से जोड़ सकते हैं | शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को आश्वस्त करते हुए बताया गया की हम अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को निपुण बनाने का पूर्ण प्रयास करेंगे, जिससे अपना ब्लॉक समय पर निपुण ब्लॉक बनकर रहेगा | शिक्षकों की प्रतिक्रियाओं पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि आप सभी की इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में पूरे मनोयोग से एवं सक्रीय प्रतिभिगिता रही हैं| मुझे आप पर पूरा भरोसा हैं की आप अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय जरुर बनाएंगे| इसी के साथ सभी को शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण का समापन किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *