रिहावली चैक डैम की 07 दिन में दें सर्वे रिपोर्ट-जिला पंचायत अध्यक्ष
आगरा.09 जनवरी। आज जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि अधिकारी एवं जलनिगम, आगरा के अधिकारी अनुपस्थित रहे, इस पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया आगरा द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। बैठक में जनपद आगरा में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया, जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की सभी नहरों की सिल्ट सफाई कराकर नहरों में पानी संचालित कर नहरों की टेलो तक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देश दिये गये कि आगरा में राजवाह, आगरा जो आदर्श नहर घोषित है, उसकी परियोजना को जल्द स्वीकृत कराकर प्रस्तावित कार्यों को कराया जाना सुनिश्चित करें, राजवाह टर्मिनल की सफाई हेतु जो पूर्व में निर्देशित किया गया है, वो अभी तक नही हुई है, मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि उक्त राजवाह की सफाई कराकर पटरी का सुदढीकरण/ सौन्दर्गीकरण 07 दिन के अन्दर कराकर उनको अवगत कराया जायें तथा सभी नहरो की पटरियो पर जहां-जहां कूडा आदि पडा हुआ है, को हटवाकर पटरियों को सौन्दर्गीकरण कराकर फोटोग्राफस उनको उपलब्ध कराये जायें तथा फतेहाबाद ब्लॉक के अन्तर्गत रिहावली ग्राम में प्रस्तावित चैक डैम का लघु सिंचाई एवं सिंचाई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कर 07 दिवस के अन्दर सर्वे रिपोर्ट से उन्हें उपलब्ध कराया जायें। बैठक में विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर विद्युत लाईनो को सही कराया जाये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत सप्लाई करायी जाये। वन विभाग द्वारा बिचपुरी ब्लॉक के म0 में विकसित कराये जो रहें नगर वन की कार्य योजना (डी0पी0आर0) उन्हें उपलब्ध करायी जायें तथा शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो में वृक्षारोपण कराया जायें। नहर की पटरियों एवं नहर के किनारें खाली पड़ी जमीन पर भी वृक्षारोपण कराया जायें।
बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें।बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग आगरा, निचली मांट शाखा गंग नहर, मथुरा एवं सिंचाई खण्ड, हाथरस के अधिकारी उपस्थित रहे।