लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ने जीवनभर अन्याय और असमानता के खिलाफ संघर्ष किया। समाजवादी पार्टी उनके विचारों और ‘सप्त क्रांति’ के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अखिलेश यादव ने कहा, “हम संकल्प लेते हैं कि डॉ. लोहिया के सपनों के अनुरूप PDA समाज को आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिलाने का काम करेंगे।”
भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों को झूठ से ढकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उत्पीड़न और अन्याय लगातार बढ़ रहा है, और सरकार उन्हीं अधिकारियों को तरजीह दे रही है जो राजनीतिक लाभ पहुंचाते हैं।
डॉ. लोहिया पार्क का उल्लेख करते हुए अखिलेश ने कहा, “यह पार्क नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के कार्यकाल में बना था और इसमें एक भी पेड़ नहीं काटा गया था। लेकिन मौजूदा सरकार केवल कामों को बर्बाद करने में लगी है।”
उन्होंने भाजपा पर आंकड़ों की बाजीगरी का आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा के सारे आंकड़े फर्जी हैं, अगर उन पर भरोसा किया तो डूब जाओगे।”
जातिगत भेदभाव पर चिंता जताते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि डॉ. लोहिया और बाबा साहब अंबेडकर दोनों ने जाति प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन आज भी समाज में भेदभाव बना हुआ है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मुख्यमंत्री खुद उत्तराखंड से हैं, इसलिए अगर घुसपैठिए ढूंढ रहे हैं, तो भाजपा में भी मिल जाएंगे।”
अखिलेश यादव ने अपने भाषण के अंत में कहा कि समाजवादी आंदोलन तभी सार्थक होगा जब हर वर्ग को बराबरी और सम्मान का अधिकार मिलेगा — यही डॉ. लोहिया के सपनों का भारत होगा।
साभार सहित