अलंकृता सहाय की मुंबई वापसी — नए जोश और बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ करियर का नया अध्याय शुरू

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन अलंकृता सहाय ने अब मुंबई को अपना स्थायी निवास बना लिया है। लंबे समय तक चंडीगढ़ में रहते हुए निजी और पेशेवर जीवन का संतुलन साधने के बाद, वह दोबारा मायानगरी लौटी हैं। इस बार कई बड़े और रोमांचक फिल्मी प्रोजेक्ट्स के साथ।

अपने आकर्षण, सौम्यता और बहुआयामी अभिनय से दर्शकों के दिल जीतने वाली अलंकृता की मुंबई वापसी ऐसे समय में हुई है जब उनका करियर एक नए मुकाम की ओर अग्रसर है।

अपनी नई शुरुआत को लेकर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मुंबई मेरी रूह की धड़कन है। यही शहर सपनों को पंख देता है और मैं चाहती थी कि फिर से उसी माहौल का हिस्सा बनूँ। चंडीगढ़ हमेशा मेरी यादों में रहेगा, लेकिन मुंबई ही मेरी असली जगह है, और यहाँ मैं पूरे जोश और जुनून के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूँ।”

उन्होंने भावुक होकर अपने पिता को भी याद किया, “मेरे वापस आने की असली वजह मेरे स्वर्गीय पिता अनुप सहाय हैं। वही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा थे और आज भी मुझे सही दिशा दिखाते हैं। मुझे महसूस होता है कि वह हर दिन मुझे और ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।”

इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, अलंकृता न सिर्फ़ कई नए प्रोजेक्ट्स में नज़र आएँगी, बल्कि वह भारतीय सिनेमा में अलग-अलग और दमदार किरदारों को तलाशने की ओर भी बढ़ रही हैं।

ग्लैमर और गहराई से भरपूर, यह नई शुरुआत अलंकृता सहाय के करियर का एक ऐसा अध्याय है जो दर्शकों को नई कहानियों और यादगार प्रस्तुतियों से जोड़ने का वादा करता है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *