अक्षय कुमार Vs अरशद वारसी: ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए शुरू हुआ शहरों का महायुद्ध — कानपुर या मेरठ?

Entertainment

जज त्रिपाठी ने डाला फैसला जनता की अदालत में, फैंस से वोटिंग की अपील

अक्षय कुमार और अरशद वारसी का धमाकेदार मज़ाक-मस्ती वाला जॉली वर्सेस जॉली वीडियो; हँसी से हो जाओगे लोटपोट

कानपुर/मेरठ, सितम्बर, 2025: कानपुर के लिए अक्षय की जबरदस्त जॉली अपील और मेरठ के लिए अरशद की अडिग वकालत के बीच, बेचारे जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) बुरी तरह फँस गए हैं, जिसका फैसला अब करना है सिर्फ पब्लिक को।

इस बार जॉली एलएलबी 3 की सबसे बड़ी लड़ाई कोर्टरूम के अंदर नहीं बल्कि बाहर है कि ट्रेलर लॉन्च कहाँ किया जाए?

जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) चीख-चीख कर कह रहे हैं, “कमाल का कानपुर, जॉली मिश्रा की ज़बरदस्त अपील!” वहीं दूसरी तरफ जॉली त्यागी (अरशद वारसी) पूरे दम से डटे हैं मेरठ के साथ।

जज त्रिपाठी ने हार मान ली है, अब हथौड़ा (गैवल) जनता के हाथ में है।
तो आप बताइए- कानपुर या मेरठ?

अभी वोट करें [www.jollyvsjolly.com](http://www.jollyvsjolly.com)

स्टार स्टूडियो18 की पेशकश और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी है जॉली एलएलबी 3, जिसमें हैं अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला। इस साल की सबसे धमाकेदार सिनेमाई भिड़ंत, भरपूर नॉस्टैल्जिया, तगड़ी लिखावट और दो दिग्गजों का महाकलेश लेकर आ रही है।

फिल्म 19 सितम्बर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *