अखिलेश यादव की PDA समाज को चेतावनी: ‘वोट बचाओ, वरना छीन लिए जाएंगे आरक्षण और जमीन के अधिकार’

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक लंबा संदेश जारी करते हुए मतदाताओं, विशेषकर ‘पीडीए समाज’ से अपने वोट और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने ‘पीडीए प्रहरी’ से हर बूथ पर गहन जांच-पड़ताल कर एक भी वोट न कटने देने का आह्वान किया।

अपने संदेश में सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए समाज के करोड़ों वोट अब भी कटे हुए हैं और इसे एक साज़िश के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम होना नागरिक होने की सबसे बड़ी पहचान है और यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटता है तो भविष्य में इसका दुष्परिणाम राशन कार्ड, सरकारी योजनाओं, जाति प्रमाणपत्र, आरक्षण, नौकरी, जमीन-जायदाद और अन्य दस्तावेजों पर भी पड़ सकता है।

अखिलेश यादव ने आशंका जताई कि यदि मतदाता सूची में नाम नहीं रहा तो सरकार इसे आधार बनाकर ऐसे कानून ला सकती है, जिससे आम नागरिक अपने ही देश में बाहरी साबित कर दिए जाएं। उन्होंने मतदाताओं से वोटर आईडी को नागरिक पहचान मानते हुए हर हाल में उसे सुरक्षित रखने की अपील की।

भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि जो सरकार निर्विरोध चुनाव कराने का खेल खेल सकती है, वह वोट काटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उनका आरोप है कि सत्ता में बने रहना, भ्रष्टाचार करना और जल-जंगल-जमीन पर कब्जा करना ही भाजपा और उसके सहयोगियों की मंशा है।

अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे इस संदेश को चेतावनी के रूप में लें, अपना वोट बनवाएं और भाजपा के खिलाफ मतदान कर ‘पीडीए सरकार’ बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि वोट बचाने का मतलब केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि संविधान, आरक्षण, नौकरी और नागरिक अधिकारों की रक्षा करना भी है।

सपा प्रमुख ने संदेश के अंत में कहा कि इतिहास गवाह है कि सबसे ज्यादा नुकसान गरीब, शोषित और वंचित वर्ग को ही उठाना पड़ता है। इसलिए पीडीए समाज के हर सदस्य को सजग रहकर अपना वोट और भविष्य दोनों सुरक्षित करना चाहिए।

इस संदेश के जरिए समाजवादी पार्टी ने आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची और नागरिक अधिकारों के मुद्दे पर आक्रामक राजनीतिक रुख अपनाने के संकेत दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *