डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर अखिलेश का हमला, बोले—‘भाजपा जाए तो रुपया मजबूत हो जाए’

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा करते हुए कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक के इतिहास में सबसे कमजोर होना इस बात का सबूत है कि अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार द्वारा पेश किए जा रहे आंकड़े और दावे पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बताने के दावे करती रही है, लेकिन रुपये की लगातार गिरती स्थिति ने उन सभी दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंकड़ों की बाजीगरी के जरिए सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि देश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है।

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा इस सच्चाई को नकार भी नहीं सकती कि रुपये की गिरावट सीधे तौर पर सरकार की नीतिगत विफलताओं का नतीजा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रुपये के गिरने और सरकार के बीच का यह “अनूठा आर्थिक सिद्धांत” भाजपा की ही देन है। अखिलेश यादव के अनुसार, मौजूदा सरकार के कार्यकाल में महंगाई बढ़ी है, बेरोजगारी चरम पर है और आम आदमी की क्रय शक्ति लगातार घट रही है, जिसका सीधा असर रुपये की स्थिति पर भी पड़ा है।

अपने बयान में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को “कमजोर और नाकाम” करार देते हुए कहा कि ऐसी सरकार के रहते देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं सकती। उन्होंने पोस्टर के जरिए यह संदेश भी दिया कि जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी, तब तक रुपये की हालत मजबूत होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। सपा प्रमुख ने नारेनुमा अंदाज में लिखा—“भाजपा जाए, तो रुपया मजबूत हो जाए।”

अखिलेश यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में एक बार फिर आर्थिक मुद्दों पर बहस तेज हो गई है। विपक्ष लगातार रुपये की गिरावट, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेर रहा है, जबकि भाजपा इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए वैश्विक परिस्थितियों को इसकी वजह बताती रही है। रुपये की गिरावट को लेकर सपा प्रमुख का यह हमला आने वाले दिनों में सियासी तापमान और बढ़ा सकता है।

-up18 News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *