
आगरा, 26 अक्टूबर। रविवार 27 अक्टूबर को शाम 6 बजे अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा तिरंगा चौक पुलिस चौकी के पास मैदान में दीपावली आनंद मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर,विशिष्ट अतिथि छावनी विधायक जी एस धर्मेश के द्वारा किया जाएगा।
यह जानकारी कमेटी अध्यक्ष राजेश यादव ने दी । उन्होंने कहा दीपावली के शुभअवसर पर 27 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक दिव्य व भव्य मेला लगेगा। मेले में भव्य पारिवारिक प्रदर्शनी,बड़े-बड़े झूले,बच्चो के खिलौने,चाट-पकौड़ी आदि की दुकानें लगाई जाएंगी।
