किसान नेताओं और कोल्ड स्वामियों में हुआ समझौता, कोल्ड स्टोर का आगरा में नहीं बढ़ेगा भाड़ा

Press Release उत्तर प्रदेश

एडीएम सिटी अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में  कोल्ड स्टोरेज मालिकों और किसानों की  जिला प्रशासन के साथ बैठक सम्पन्न 

आगरा, 11 फरवरी। एडीएम सिटी अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में कोल्ड स्टोरेज स्वामियों और किसानों के साथ जिलाधिकारी के सभाकक्ष में आज बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि कोल्ड स्टोर का कोई भाड़ा नहीं बढ़ाया जाएगा।
एडीएम सिटी अनूप कुमार ने कहा कि किसानों के साथ कोल्ड स्टोरेज भाड़े में क्या दिक्कत है। इस पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कोल्ड स्वामी और  उपनिदेशक उद्यान धर्मपाल यादव व डीएचओ अनीता यादव पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उनका कहना है कि न तो बिजली भारा बढ़ा न लेबर बढ़ी।  तो आलू का कोल्ड भाड़ा क्यों बढ़ाया जा रहा है।

कोल्ड एसोसिएशन अध्यक्ष भुवनेश अग्रवाल सचिव अजय गुप्ता ने कहा कि लखनऊ की कमेटी ने भाड़ा बढ़ाने का ऐलान किया है। हमारी तरफ से कोई भाड़े का बोझ किसानों के ऊपर नहीं डाला जा रहा है। इस वर्ष कोई भाड़ा नहीं बढ़ाया जा रहा है।  बैठक में ऐलान किया कि मौके पर कोल्ड स्वामी मौजूद कमलनैन फ़हतेपुरिया, भगत सिंह चौहान , अजय गुप्ता युवराज परिहार थे।
आलू विकास समिति जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के अनापत्ति प्रमाण पत्र की जांच होनी चाहिए। कोल्ड स्टोर संगठन के अध्यक्ष ने कहा आगरा जनपद में कोई कोल्ड स्टोर भाड़ा नहीं बढ़ाया जाएगा। 115 रुपए प्रति पैकेट का सामान्य आलू भाड़ा और₹130 पैकेट शुगर फ्री प्रति पैकेट भाड़ा लिया जाएगा। अगर कोई कोल्ड स्वामी किसानों से ज्यादा पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत करें। कोल्ड स्टोरेज संगठन किसान के साथ में खड़ी होगी। किसान नेता दिलीप सिंह ने मांग की कि आलू की कीमत 1500 रुपये कुंतल घोषित की जाए। बैठक में किसान नेता श्याम सिंह चाहर , लाखन सिंह त्यागी ,सुरेंद्र सिंह ,आर एस एस किसान नेता मोहन सिंह चाहर ,आलू विकास समिति जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल ,प्रदीप शर्मा, बाबूलाल, कुलदीप रावत, गोविंद शर्मा, मुकेश कुमार, रणवीर सिंह, राहुल छोकर, महताब सिंह चाहर किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह, बच्चू सिंह ,मनोहर चौहान मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *