आगरा, 1 नवंबर। 37वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 5 से 9 नवंबर तक गोवा के पंजिम में होने वाली है। डा. नेहा चौधरी के पिता चौधरी प्रेम सिंह ने बताया की आगरा की योग गुरु जो 3 बार खेलो इंडिया में 8 बार नेशनल में 5 बार इंटरनेशनल में जज की भूमिका निभा चुकी हैं। जो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में 16 सालों से योग टीचर हैं और पूरे भारत में आगरा का नाम रोशन करने वाली डॉक्टर नेहा चौधरी को दूसरी बार नेशनल गेम में निर्णायक के लिए चुना गया है । अब तक अकेली महिला हैं जिन्हें पूरे उत्तर प्रदेश से चुना गया है। यह पूरे आगरा के लिए बहुत ही गर्व की बात है। डॉ नेहा चौधरी को राष्ट्रीय खेलों मै ज्वाइंट टैक्निकल डायरेक्टर बनाए जाने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा के प्रिंसिपल आर के पाण्डेय व स्टाफ ने , नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव जयदीप आर्या,उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कोशिक , आगरा योगासन स्पोर्टस के संरक्षक डा हरी सिंह, अध्यक्ष रीनेश मित्तल, सचिव रोहन चौधरी आदि ने बधाई दी है।