आगरा, 17 अक्टूबर। हाकी इंडिया महिला लीग में आगरा की उपासना सूरमा हाकी क्लब से खेलेगी । वह वर्तमान मे नार्दन रेलवे दिल्ली मे कार्यरत है। वहीं से हाकी खेलती है। हमारी सितारा खिलाड़ी जिनके खेल की शरुआत एकलव्य स्टेडियम पर प्रशिक्षक अमिताभ गौतम के सानिध्य में हुई।
हाकी इण्डिया लीग फिर से शुरु हो रही है यह हाकी जगत के लिये एक खुशी का क्षण है। भारतीय हाकी के खिलाड़ियों के लिये इसके आयोजन से संजीवनी मिलेगी। इससे हाकी खेल का जबरदस्त माहौल देश और प्रदेश में बनेगा। वहीं हर टीम मे जो 21वर्ष से कम के चार खिलाडी अवश्य रहने से देश के युवा होनहारों को देश-विदेश के स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। उपासना के चयन पर मास्टर हाकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, शैलेश सिह,धर्मेन्द्र बघेल,नवीन गौतम, दिगम्वर धाकरे,जयशंकर सिंह .गोपाल भगत,अजय सीह,धीरज मदान,गौरव ,गर्जन, अमरजीत भाई,आमिन उल्ला,मो.शाहिद, कुल्दीप सिरोही,संजय नेहरु, के.पी.सिह, दिलीप शर्मा ने बधाई दी है।