

69वीं माध्यमिक विद्यालयी उत्तर प्रदेशीय बालक एवं बालिका ताइक्वान्डो प्रतियोगिता
मिर्जापुर। मिर्ज़ापुर के राजकीय इण्टर कॉलेज में खेली जा रही 69वीं उत्तर प्रदेशीय (बालक एवं बालिका) राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहले दिन आगरा की
पायल राठौर ने अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग के -32 किलो ग्राम भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया ।
पायल शमशाबाद स्थित कहरई,मौड़ निवासी ख़ुशी राम राठौर सेल्समैन,ग्रहणी माँ श्रीमती मछला देवी की सुपुत्री हैं। और बी डी जैन क इं का,बालूगंज की कक्षा-9 की खिलाड़ी/छात्रा है ।
आगरा के वैभव शर्मा ने अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग के -23 किलो ग्राम भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया । वैभव शर्मा नराइच स्थित श्याम नगर निवासी य प्रकाश शर्मा ज़ोमैटो में डिलीवरी का कार्य करते हैं ,ग्रहणी माँ श्रीमती रेनू शर्मा का सुपुत्र हैं, एम डी जैन इंका,हरीपर्वत का कक्षा-9 का खिलाड़ी/छात्र है ।
स्वर्ण पदक जीतने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल, आगरा डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल, डीडीआर मनोज गिरी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक आगरा चंद्रशेखर,ज़िला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) विश्व प्रताप सिंह,जी आई सी प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह,प्रधानाचार्या बी डी जैन क इंका श्रीमती अंजली नाकरा,एम डी जैन इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन,स्वामी बाग स्कूल प्रधानाचार्य डॉ राघवेंद्र सिंह,प्रधानाचार्या सनातन धर्म क0इं0 का0 डॉ0पीयूष शर्मा, इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा,वीरेंद्र वर्मा,ज्योति सोनी,एन के बिन्दु, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, ज़िला क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, चौ हरपाल सिंह चाहर,पंकज कश्यप, संजय नेहरू, केपीसिंह यादव, एन के बिन्दु,रवि प्रकाश,सौरभ गुप्ता,सौरभ सिंह, दिग्विजय सिंह, रजनेश शर्मा शाहतोष गौतम, राजेश गुप्ता,राम प्रकाश यादव,शिखा झींगरन, श्वेता चरक, लता चौहान व उपमा सिंह आदि ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।