आगरा। मिर्जापुर जिले के कछवाह कस्बे मे प्रदेशीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में डीवी एसएस खालसा इंटर कॉलेज ने आगरा मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-15 सब जूनियर बालक में बनारस की हॉस्टल टीम को 2-1 हरा कर प्रदेशीय विजेता होने का गौरव हासिल किया। टीम मैनेजर संजय नेहरू, कोच के पी सिंह यादव, तकनीकी अधिकारी अजय कुमार सिंह, दिलीप शर्मा,प्रियंका पांडे, निकिता महेश्वरी आदि तीनो टीमों को लेकर मिर्जापुर में प्रतिभाग कराया।