

आगरा, 1 जनवरी, 2026। खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय समन्वय सीनियर पुरुष / महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता दिनांक 01 से 03 जनवरी तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर संचालित की जा रही है। प्रतियोगिता उद्घाटन के मुख्य अतिथि दीपक मोहन, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छाबनी परिषद एवं विशिष्ट अतिथि हरि सिंह बत्रा, सचिव जिला जिम्नास्टिक्स संघ आगरा को संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल ने बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह, सहायक प्रशिक्षक ने मुख्य अतिथि को तथा जावेद ने विशिष्ट अतिथि को वैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त खिलाड़ियों को सम्बोधित कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर श्रीमती रानी प्रकाश, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीड़ाधिकारी, संजय गौतम सचिव जिला आगरा हाकी संघ, राजेश यादव, सहायक प्रशिक्षक, जावेद आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिह, जिम प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
प्रदेशीय समन्वय सीनियर पुरुष / महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 01.01.2026 उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 09 मण्डल 01 स्पोर्टस एवं 01 छात्रावास की टीमों में 100 पुरुष/महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही है।
