आगरा, 17 दिसंबर।खेल निदेशालय के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशीय सीनियर पुरुष/महिला वर्ग में जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में आगरा के जिमनास्टों का दबदबा रहा। दोनों ही वर्गों में आगरा के जिमनास्ट छाये रहे। आज प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हरिश बत्रा, जिला सचिव जिम्नास्टिक्स संघ आगरा को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल अनिल कुमार एवं कीड़ाधिकारी श्रीमती सविता श्रीवास्तव ने बुके भेंट कर तथा जावेद ने पट्का पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि को श्रीमती शशी प्रभा अंश०मानदेय कबड्डी प्रशिक्षका ने बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर राकेश यादव क्रीडाधिकारी मथुरा, विवेक कुमार शर्मा, श्रीमती शशी प्रभा, श्रीमती सुमन, योगेश वर्मा, मनीष वर्मा, रामप्रवेश दुबे, आरिफ आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह, पावरलिफ्टिग प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
फ्लोर एक्सरसाइज में आगरा मंडल के रमजान को स्वर्ण, आगरा हास्टल के अयान को रजत, वाराणसी के अजय प्रजापति को कांस्य पदक मिला।पामेल हार्स में आगरा मंडल के सुंदरम शर्मा को स्वर्ण, आगरा हास्टल के गुरप्रीत राठी को रजत और सहारनपुर के अक्षित आर्या को कांस्य से संतोष करना पड़ा। रिंग्स में आगरा के आदित्य सविता को स्वर्ण, यहीं के अभय को रजत और सहारनपुर के तुषार केशले को कांस्य पदक मिला। वाल्टिंग टेबल में इशान पेरलल वार में अर्पित प्रजापति , होरिजोंटल वार्स में संदीप यादव को स्वर्ण पदक मिला।मेजबान आगरा की बालिकाओं का भी दबदबा रहा। बेलेंसिंग बीम में अनन्या गुप्ता, अनईवन बार में अंंजलि प्रतापति, प्लोर में आगरा की ही अनन्या वाल्टिंग टेबल में अंंजलि ने स्वर्ण पदक जीता।निर्णायक रामप्रवेश दुबे, आरिफ, जावेद, अश्वनी, राजेश , हिमांशु, इरशाद, रजनीश, मोनिका, कु० दीक्षा रहे।