आगरा की बेटियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मऊ में दिखाए कुश्ती के दांव-पेंच, जीते मेडल

SPORTS उत्तर प्रदेश

हाथ में चोट लगने से गोल्ड से चूकी श्वेता ने जीता सिल्वर मेडल, तीन खिलाड़ियों ने जीते ब्रॉन्ज मेडल

आगरा। खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से मऊ जनपद के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में आगरा मंडल की बेटियों ने खूब दांव-पेंच दिखाए। एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते। मेडल जीतने वालों में आगरा और मथुरा की दो -दो बालिकाएं शामिल हैं। टीम मैनेजर मथुरा कुश्ती प्रशिक्षक विनोद यादव और चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने अभिभावक के रूप में मऊ ले जाकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया।

आगरा की श्वेता पारस ने 53 किग्रा भार वर्ग में तीन कुश्ती जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी दौरान श्वेता के दाएं हाथ की कोहनी में चोट लग गई। डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। चोट लगने के बावजूद भी श्वेता ने कुश्ती लड़कर सिल्वर मेडल जीता। वहीं आगरा की जैस्मिन 57 किग्रा भारवर्ग, मथुरा की वर्षा 49 किग्रा भारवर्ग तथा मथुरा की सुहाना ने 61 किग्रा भारवर्ग में ब्रांज मेडल जीते। बालिकाओं के मेडल जीतने पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा, सचिव नेत्रपाल सिंह चाहर, मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा तथा कुश्ती प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए महिला पहलवानों को बधाई दी है। उक्त प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय की मौजूदगी में संपन्न हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *