– तीन दिवसीय सीआईएससीई रीजनल बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू
आगरा। आगरा जोन ने सीआईएससीई रीजनल बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीता। शुक्रवार को सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज में शुरू हुई प्रतियोगिता में अंडर-19 आयुवर्ग के पहले मैच में आगरा जोन ने लखनऊ नार्थ को आसानी से 33-16 से हरा जीत के साथ शुरुआत की।
शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि डीपीसी वेस्ट अतुल शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहीं उत्तर प्रदेश के 9 जोन की टीमों के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बुके देकर व बैज लगाकर किया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियो को अनुशासन में रहकर खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी की तालियां बटोरीं। विशिष्ट अतिथि सीआईएससीई स्पोर्ट्स हेड डेविड जार्ज, उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. हरी सिंह यादव, होली पब्लिक स्कूल के एमडी संजय तोमर, सेंट जॉर्जेज कॉलेज के प्रधानाचार्य अक्षय जरमाया, प्रणव सुधाकर थे।
आयोजन सचिव हरेन्द्र प्रताप शर्मा (हैप्पी) ने बताया कि प्रतियोगिता में 9 जोन के 300 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन अंडर-19 आयुवर्ग में आगरा ने लखनऊ नॉर्थ को 33-16, गोरखपुर ने प्रयागराज को 32-18 से, कानपुर नॉर्थ ने लखनऊ नॉर्थ को 33-27 से, लखनऊ नॉर्थ ने कानपुर साऊथ को 42-30 हराया। अंडर-17 आयुवर्ग में गाजियाबाद ने कानपुर साऊथ को 42-33 से, मेरठ ने गोरखपुर को 50-22 से हराया। अंडर-14 आयुवर्ग में लखनऊ साउथ ने आगरा को 33-10 से हराया। देर शाम तक मुकाबले जारी थे। इस दौरान जूड नदार, प्रेम तनेजा, रूपाली शर्मा, प्रतीश मसीह, यमन दरलामी, धीरज सिंह, अर्जुन दास, शैलेष खेश, एमिली, नमनदीप, हिमानी, आदित्य, आशीष, अभि, अनुराग सिंह, जगवीर सिंह उपस्थित रहे। *