आगरा। गोरखपुर में खेले जा रहे माध्यमिक नेशनल स्कूल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में आगरा के पहलवान चित्रांशु भगौर ने अंडर-19 में 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर आगरा के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया। चित्रांशु ने हरियाणा के पहलवान को पराजित किया। चित्रांशु जिला कुश्ती सचिव रि. ले. नेत्रपाल सिंह के शिष्य हैं। स्वर्ण पदक जीतने पर स्टेडियम के कोच पुष्पेंद्र सिंह , जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नीतीश शर्मा, संरक्षक राजकुमार चाहर, राजीव सौही, राहुल चौधरी, देवेंद्र चाहर, कृष्णा चाहर आदि ने बधाई दी है।
