जीते 20 स्वर्ण व 6 रजत सहित कुल 26पदक, आगरा लौटने पर किया विजेताओं का सम्मान
आगरा।बरेली जिले के हाई स्कूल के इण्डोर हाॅल में 5 व 6 नवम्दर को हुई उत्तर प्रइेश ओपन सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर व सीनियर -बालक एचं बालिका-फाइट एवं पूमसे स्टेट ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा के खिलाडियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर 20 स्वर्ण, 6 रजत सहित कुल 26 पदक जीतकर ओवर आल उपविजेता होने का गौरव हासिल किया।
विजेता खिलाडी इस प्रकार हैः-
स्वर्ण पदक विजेता (बालक )-अविरल श्रीवास्तव,माधव गौतम,प्रदीप गौड़,उदय शर्मा,मंत्रा शर्मा,
आयुष्मान सिंह,आदित्य गुप्ता,दक्ष प्रताप सिंह,रायदीप वर्मा,सौरभ,पारस कुमार,अमन कुमार,आशू सक्सैना,ईशान्त,सुदर्शन देवनाथ,सुखवीर सिंह व कबीर खाॅन।
स्वर्ण पदक विजेता (बालिका )-हर्षिता गुप्ता,तनीषा अग्रवाल, व दिव्या वर्मा।
रजत पदक विजेता (बालक )- अक्षय विश्वकर्मा,शब्द स्वरूप सिंह,चैतन्य वर्मा, कृष दिवाकर व तेजस गोस्वामी।
रजत पदक विजेता (बालिका )-अंजली मिश्रा।
टीम के साथ सीईओ संगीता शर्मा,देश दीपक कुलश्रेष्ठ,करन वर्मा,मृतुन्ज्य कुमार, नितिन बघेल व मनोज कुमार पाल खेल अधिकारी गए थे। उक्त प्रतियोगिता के टूर्नामेंन्ट डायरेक्टर पंकज शर्मा थें।आगरा वापस लौटने पर आगरा टीम का स्वामी बाग स्कूल दयालबाग के प्रांगण में ताइक्वान्डो खिलाड़ियों द्वारा विजेताओं का स्वागत एवं सम्मान किया गया।जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एम.सी.शर्मा,सचिव पंकज शर्मा व सी0ई0ओ0 संगीता शर्मा ने बधाई व शुभकामनाए दी।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी बाग़ हायर सेकेन्ड्री स्कूल के उप प्रबंधक कुंवरपाल सिंह राना और समाज सेवी श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल थीं।