राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता प्रतिभाग हेतु आगरा ताइक्वान्डो टीम बरेली रवाना

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

आगरा, 10 अगस्त। ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा की सूचनानुसार बरेली शहर (मॉडल टाउन) के स्पोर्ट्स स्टेडियम (AC) इंडोर हॉल में आयोजित होने वाली दो दिवसीय (10 एवं 11 अगस्त 2024) को 41वीं ऑफिसियल (फाइट),14वीं (पूमसे) जूनियर एवं 38वीं ऑफिसियल (फाइट)एवं 12वीं (पूमसे) सब जूनियर-(कैडेड एवं सीनियर ओपन)उत्तर प्रदेश (बालक एवं बालिका) राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु आगरा ताइक्वान्डो टीम तड़के रवाना होकर बरेली पहुँच गई है। उक़्त प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 400 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
आगरा ताइक्वान्डो टीम के चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
बालक:-माधव गौतम,अविरल श्रीवास्तव,अराधक गोम्बर,जॉयप्रीत सिंह,सूर्यांश रस्तोगी,जातीं बघेल,प्रिंस दिवाकर, समृद्ध सिंह भाकुनी,उदय शर्मा,प्रदीप गौर एवं संतोष कुमार सिंह।
बालिका वर्ग:-लाव्या मगन,आइमा फइम ख़ान,आद्या शर्मा,अदविका सिंहल,आराध्या भदौरिया रामिनी रंजन,इनाया मित्तल,दिया सिंह,एंजल सिंह व सुहानी श्रीवास्तव।
उल्लेखनीय है कि उक़्त प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक,अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंकज शर्मा हैं। टीम का मनोबल बढ़ाने हेतु आगरा टीम के साथ सीईओ संगीता शर्मा गई हुई हैं। उक़्त प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगरा ज़िले में 8 से 10 सितम्बर 2024 तक ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली41वीं ऑफिसियल (फाइट),14वीं (पूमसे) जूनियर एवं 38वीं ऑफिसियल (फाइट)एवं 12वीं (पूमसे) सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *