आगरा ताइक्वांडो अकादमी पूमसे में प्रथम तो काशी राम इंटर कॉलेज द्वितीय रहा

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 23 मई। जिला ताइक्वॉण्डो संघ, आगरा के सचिव देवेन्द्र सिंह की सूचनानुसार 9वी क्यूर्गी व 2 पूमसे जिला ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के समापन पर नेहरू एन्क्लेव पर स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी विशाल बंसल  द्वारा प्रथम व द्वितीय टीम क्योरुगी तथा पूमसे में ट्राफी देकर किया गया । उक्त प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वांडो अकादमी पूमसे में प्रथम तो काशी राम इंटर कॉलेज द्वितीय रहा ।
क्योरुगी में प्रथम ईगल्स ताइक्वॉण्डो अकादमी तो वही अल्टीमेट ताइक्वॉण्डो अकादमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
आज  जूनियर व सीनियर बालक व बालिकायो के विभिन्न भार वर्गों की प्रतियोगिता सम्पन कराई गई ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु निर्णायक मंडल में लखनऊ से मोहित कुमार, हिमप्रीत सिंह, मयंक भारती, विशाल मिश्रा तो आगरा से चन्द्र शेखर, रमन कुमार, मनोज सिंह, परमेन्द्र स्वरूप, संदीप कुमार, दिनेश सिंह, सनी कुमार, केशव देव, आदि रहे ।
पदक प्राप्तकर्ता खिलाड़ियों के नाम निम्नवत् है-

जूनियर बालक
गोविंद शर्मा (अण्डर-45 किग्रा)-स्वर्ण, सूरज शर्मा (अण्डर-45 किग्रा)- रजत व पुनीत राठौर (अण्डर-45 किग्रा)- कांस्य ।
अमन (अण्डर-48 किग्रा)- स्वर्ण व आशीष राठौर (अण्डर-48 किग्रा)- रजत ।
जसविंदर (अण्डर-51 किग्रा)-स्वर्ण व विष्णु राठौर (अण्डर-51 किग्रा)-रजत ।
प्रथम कुमार बघेल (अण्डर-55 किग्रा)-स्वर्ण, नितिन (अण्डर-55 किग्रा)-रजत व नितिन राठौर (अण्डर-55 किग्रा)-कांस्य ।

जूनियर बालिका वर्ग-
अण्डर 42 किग्रा0 में नित्या यादव (स्वर्ण), अनुश्री बर्मन (रजत), वैष्णवी व नबा मंज़र (काँस्य)।
अण्डर 44 किग्रा0 में प्राची शर्मा (स्वर्ण)।
अण्डर 52 किग्रा0 में सानिया (स्वर्ण), व गुनगुन (रजत) ।
अण्डर 55 किग्रा0 में पूर्ति (स्वर्ण), व गरिमा (रजत) ।
अण्डर 59 किग्रा0 में नेहा यादव (स्वर्ण), तान्या सिंह (रजत), व भूमि गुप्ता (कांस्य) ।

सीनियर बालक
अण्डर 54 किग्रा0 में सौम्य रंजन (स्वर्ण), सुमित (रजत), सूर्यांश (कांस्य) ।
अण्डर 58 किग्रा0 में दीपक यादव (स्वर्ण), माधव चौहान (रजत) ।
अण्डर 63 किग्रा0 में हर्षित बघेल (स्वर्ण), अमित (रजत), प्रशांत (कांस्य) ।
अण्डर 68 किग्रा0 में शुभम (स्वर्ण), चेतन शर्मा (रजत), आशीष शर्मा (कांस्य) ।

सीनियर बालिका वर्ग-
अण्डर 46 किग्रा0 में चंचल (स्वर्ण)।
अण्डर 49 किग्रा0 में एंजेल गुप्ता (स्वर्ण)।
अण्डर 53 किग्रा0 में संजना कुमारी (स्वर्ण)।
अण्डर 57 किग्रा0 में यशिका भारद्वाज (स्वर्ण)।
अण्डर 73 किग्रा0 में दुर्गेश शर्मा (स्वर्ण)।
ओवर 73 किग्रा0 में आरती शर्मा (स्वर्ण)।

इस मौके पर वरिष्ठ प्रशिक्षक संतोष कुमार कुशवाहा, विद्यालय के खेल प्रभारी राजेश शर्मा तथा सकील खान प्रभारी शारदा वर्ड पब्लिक स्कूल, खिलाड़ियो के अभिवावक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *