सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में आगरा दूसरे, मथुरा 10वें, फिरोजाबाद 13वें और मैनपुरी 16वें स्थान पर रहा

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड व मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

आगरा. 15 जुलाई 2025. आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त  शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को सीएम डैश बोर्ड व मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गयी। विगत माह की अपेक्षा इस माह में चारों जिलों की रैकिंग में सुधार होने पर आयुक्त महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। आगरा दूसरे, मथुरा 10वें, फिरोजाबाद 13वें और मैनपुरी 16वें स्थान पर रहा। विभागवार रैकिंग की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि पीएम सूर्य घर योजना में आगरा, फिरोजाबाद व मथुरा में लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रयास किए जाएं। ग्राम्य विकास के तहत बैंक क्रेडिट में सभी जिले जल्द से जल्द पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति करें। सीएम आवास योजना में मैनपुरी व मथुरा, नमामि गंगे में मैनपुरी और हर घर नल योजना में फिरोजाबाद की स्थिति में सुधार लाया जाए। पंचायती राज में 15वां और 5वां वित्त आयोग की योजना में धनराशि उपलब्धता हेतु लगातार फाॅलोअप किया जाए। पर्यटन में आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में प्रगतिमान कार्य योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जाए। पीडब्लूडी में सेतु निर्माण में फिरोजाबाद और मथुरा में तथा सड़कों के निर्माण में फिरोजाबाद और मथुरा में कार्य प्रगति में तेजी लाई जाए। वहीं लोक शिकायत के तहत निर्माण कार्य में जितनी भी विलंबित परियोजनाऐं हैं, उन पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए।

मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा में सर्वप्रथम गौशालाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि गोशालाओं की व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाए। जहां पक्की बाउण्ड्रीवाल नहीं है वहां तार या बाड़बंदी की जाए, कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिए, आवश्यकतानुसार प्लेटफाॅर्म का निर्माण कराया जाए, शेड का विस्तारीकरण किया जाए। सभी गोवंश का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। सभी जिलाधिकारियों द्वारा टीम लगाकर उपरोक्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाए, वहीं मण्डल स्तर पर टीम बनाकर सभी गौशालाओं की जांच की जाए। निर्माणाधीन वृहद गौसंरक्षण केन्द्रों के निर्माण प्रगति में तेजी लाई जाए। आवारा गोवंश को निरंतर संरक्षित किए जाने का कार्य चलता रहे। लिंक गोचर भूमि में शत प्रतिशत भूमि पर हरा चारा बोया जाए। चारे की भरपूर उपलब्धता बनी रहे।

पंचायती राज विभाग में हाल ही में जारी हुए शासनादेश के अनुपालन को लेकर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि सभी ग्राम पंचायतों में डिजीटल लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है, पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाना है, पंचायत एडवांसमेन्ट इण्डेक्स 1.0 का प्रसार तथा 2.0 का क्रियान्वयन, उचित व स्वच्छ अन्त्येष्टि स्थलों का निर्माण के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025-26 होना है। उपरोक्त विषयों पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी स्तर पर सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शासन को अवगत करा दिया जाए। इसके अलावा चारों जनपदों में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किए जाने हेतु स्थल का चयन कर प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को जल्द प्रेषित किया जाए।

ओडीएफ प्लस माॅडल ग्राम की समीक्षा में सिर्फ आगरा में ही वैरीफिकेशन प्रतिशत की प्रगति अच्छी रही। पंचायत भवनों में काॅमन सर्विस सेंटर का नियमित संचालन करने तथा प्रगति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। चारों जिलों में विज्ञापन जारी कर पंचायत सहायकों के रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्ती की जाए। जीरो पाॅवर्टी के अन्तर्गत आईएचएचएल निर्माण में लक्ष्य के सापेक्ष जियो टैग कराये जाने के निर्देश दिए। महिला कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं समाज कल्याण में लंबित सभी आवेदनों का निस्तारण करने तथा ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को संबंधित योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए कि जितने भी स्कूल खाली हो चुके हैं उन्हें नजदीकी के आंगनबाड़ी केन्द्रों के हैण्डओवर कर दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न हो। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आगरा में अवशेष दो स्कूलों में विद्युतीकरण, मण्डल के सभी 48 विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण तथा आगरा व मथुरा में ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों को फर्नीचर से संतृप्त किया जाए।

जननी सुरक्षा योजना का पोर्टल पुनः शुरू होने पर लाभार्थियों के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना में सिर्फ फिरोजाबाद में काम हुआ, अन्य जिलों में भी प्रगति लाई जाए। किसान पंजीकरण में वृद्धि करने, पीएम आवास योजना में लाभार्थियों को किश्त जारी करने तथा मनरेगा में मानव दिवस सृजित करने के लक्ष्य में और वृद्धि करने के निर्देश दिए गये। सीएम युवा उद्यमी अभियान में फिरोजाबाद और मथुरा में ध्यान दिया जाए व लक्ष्य के सापेक्ष मार्जिन मनी का वितरण किया जाए। दिव्यांग जन पेंशन में नये आवेदनों का सही से सत्यापन हो और कोई वंचित न रहे। खाद्य विभाग में उचित दर की माॅडल दुकानों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर पुरानी दुकानों को शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए।

आगरा मण्डल की 50 करोड़ की लागत से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगरा में पुलिस लाईन में ट्रांजिट हास्टल के भौतिक निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। सेतु निगम द्वारा आगरा मण्डल में धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी व्यक्त की। जल निगम नगरीय व ग्रामीण में भी प्रगतिमान सभी कार्य योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत चारों जनपदों में चल रहे निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अंत में यूनीसेफ द्वारा आगरा मण्डल के चारो जिलों में चलाए जा रहे अभियान और कार्यों की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसकी समीक्षा उपरांत आयुक्त महोदय द्वारा सीएमओ को निर्देश दिए गये कि आगरा सहित सभी एमओआईसी अपनी कोल्ड चैन की माॅनीटरिंग करें, कमियों को सुधारें। एनसी सर्विस में मैनपुरी की रैकिंग में आई गिरावट के सुधार हेतु प्रयास किए जाएं। आगरा के अलावा अन्य जिलों में आईसीडीएस के सभी पैरामीटर्स में सुधार की जरूरत है। जितने उपकरण व मशीनें उपलब्ध हैं, सुनिश्चित हो कि सभी का प्रयोग किया जाए। जो उपकरण नहीं हैं उन्हें क्रय किया जाए। वैक्सीनेशन की साप्ताहिक बैठक में समीक्षा की जाए। वहीं संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पंचायती राज विभाग भी सहयोग दे। समुचित सफाई के साथ नाले नालियों में दवाईयों का छिड़काव किया जाए।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त उमेश मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी मथुरा सी पी सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह, आगरा सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह, मैनपुरी सीडीओ श्रीमती नेहा बंधु, मथुरा सीडीओ मनीष मीना, फिरोजाबाद सीडीओ एवं सभी मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *