राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा उपविजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार 15 से 17 जुलाई  तक बागपत में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 19 स्वर्ण 11 रजत और 24 कांस्य पदक सहित 54 पदक प्राप्त कर ताज नगरी आगरा का नाम रोशन किया। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में क्योरुगी में उज्जवल, ज्योति, एंजेल, अनाया, कुलदीप यादव ,आरव राज, रश्मि शर्मा, ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए और अंशुल ,ध्रुव, शिवानी, लोकेंद्र, खुशी यादव, नित्या, विनायक दुबे, और चंचल ने रजत पदक प्राप्त किए और अवनीश, आदित्य, संजना, पूर्ति, राज, कुनाल राणा, अनुश्री, जैद खान, अनुराधा ,दीपक, सौम्या, संदीप कुमार, निशांत वर्मा, काव्य मानवानी, रजनीश चौहान, सृष्टि सिंह, अनुभव, और रिद्धिमा चाहर, ने कांस्य पदक प्राप्त किए पुमसे *एकल में इप्सा देव, लक्ष्य सारस्वत, उत्पल सिंह, ईशान देव, और प्रमेन्द्र स्वरूप, ने स्वर्ण पदक और शुभ गौतम और चंद्रशेखर ने रजत पदक और विष्णु गुप्ता, नंदिता सिकरवार, ने कांस्य पदक प्राप्त किया पुमसे जोड़ा में इप्सा देव, लक्ष्य सारस्वत, नंदिता सिकरवार, और परमेंद्र स्वरूप ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए पुमसे टीम में विष्णु गुप्ता, सुदेश गौतम और ईशान देव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए सभी पदक विजेता खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों, टीम कोच और मैनेजर को आगरा लौटने पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल ने सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ताइक्वांडो के वरिष्ठ खिलाड़ी रमन कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप त्यागी, संजय ,अनिल कुमार आदि ने खुशी जाहिर की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *