आगरा रामलीला महोत्सव: रिद्धि सिद्धि संग नगर भ्रमण पर निकले गजानन महाराज

स्थानीय समाचार





आगरा। श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को रामलीला कमेटी द्वारा श्री गणेश जी महाराज की सवारी निकाली गई।

गणेश जी की सवारी के नगर भ्रमण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवम विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी उनके साथ थे।

श्री गणेश जी महाराज की सवारी स्व: लाल चंन्नोमल की बारादरी गली मनकामेश्वर से प्रारंभ होकर रावतपाड़ा अग्रसेन मार्ग सुभाष बाजार, स्वर्गीय लाल कोकामल मार्ग, दरेसी नंबर दो, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज, घटिया आजम खां, छिली ईट रोड, फूलट्टी बाजार, सेव का बाजार, किनारी बाजार, कसरेट बाजार होते हुए पुनः रावतपाड़ा पहुंची। लाला चंन्नोमल की बारादरी गली मनकामेश्वर पर यात्रा का समापन हुआ।

गणेश जी की सवारी जिन जिन मार्गो से गुजरी, वहां क्षेत्रीय लोगों ने पूजन और आरती की। यात्रा में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा दिगम्बर सिंह धाकरे, अनिल अग्रवाल पेठे वाले, नवीन गौतम, गोपाल शर्मा, नरेश अग्रवाल, गौरव शर्मा आदि लोग भी शामिल हुए।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *