आगरा रामलीला महोत्सव: रिद्धि-सिद्धि संग नगर भ्रमण पर निकले विघ्नहर्ता, यातायात व्यवस्था रही ध्वस्त

स्थानीय समाचार

आगरा। प्रथम पूजनीय श्री गणेश की शोभायात्रा के साथ मंगलवार को नगर की मुख्य रामलीला की शोभायात्राओं और दैनिक लीलाओं की शुरुआत हो गई। रावतपाडा तिराहे से सायं साढ़े छह बजे केन्द्रीय मंत्री प्रो एस.पी. बघेल ने नारियल फोड़ कर विघ्न विनाशक की शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

रामलीला का विधिवत उद्घाटन अनंत चतुर्दशी के दिन हो गया था। मंगलवार को श्री गणेश जी रिद्धि-सिद्धि के साथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले।

शोभायात्रा रावतपाड़ा तिराहे से शुरू होकर जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी नंबर 1 व 2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धुलियागंज, घटिया, फुलट्टी बाजार, किनारी बाजार, कसरेट बाजार होती हुई पुनः रावतपाड़ा पहुंच कर सम्पन्न हुई। भक्तजनों द्वारा भगवान गणेश जी की आरती की गई। माला पहनाई गई एवं पुष्प वर्षा की गई।

शोभायात्रा के साथ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष तारा चन्द, विनोद जौहरी, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मुकेश जौहरी, संजय तिवारी, प्रवीण बंसल, अंजुल बंसल, आनन्द मंगल, महेश अग्रवाल, रामांशु शर्मा, आयुष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल, मनीष शर्मा, अजय अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रकाश चन्द, निक्की जौहरी, योगेन्द्र अग्रवाल, दीपक ढल, मुकुल अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, प्रसून मंगल, गिरधर शरण, अनुज वर्मा, राहुल गौतम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बुधवार को लंका नरेश रावण की दुहाई की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें रथों पर अपने भाई, पुत्रों सहित सवार होकर रावण अपने सम्राट होने की दुहाई देगा।

बालिकाओं को स्वरूप बनाया गया

रामलीला कमेटी द्वारा इस बार नारी शक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए इस बार रिद्धि सिद्धि के रूप में दो बालिकाओं को स्वरूप बनाया गया। रामलीला में सीता जी का पात्र भी इस बात बालिका को ही बनाया जा रहा है।

यातायात नियंत्रण व्यवस्था ध्वस्त

गणेश जी की शोभायात्रा के दौरान मार्ग में यातायात नियंत्रण व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। रामलीला कमेटी में पुलिस प्रशासन को पूर्व में ही इसके लिए अनुरोध कर दिया था, लेकिन मौके पर यातायात संभालने कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दिया। इससे शोभायात्रा में भी दिक्कतें आईं। रावतपाड़ा बाजार कमेटी के आशीष गुप्ता और अमित पांडे ने धार्मिक यात्रा के प्रति पुलिस प्रशासन की अनदेखी पर आक्रोश जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *